डेविड मिलर की प्रशंसक का निधन, जताया दुख

टी-20 सीरीज खेल रहे हैं मिलर

डेविड मिलर की प्रशंसक का निधन, जताया दुख

डेविड मिलर की एक बेहद प्यारी छोटी फैन का निधन हो गया उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर अपनी फैन के साथ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आरआईपी मेरी प्यारी राकस्टार आई लव यू आलवेज।  

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर इन दिनों भारतीय दौरे पर हैं और वो टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेल रहे हैं। लेकिन इस सीरीज के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जो बेहद दुखी करने वाला है। दरअसल डेविड मिलर की एक बेहद प्यारी छोटी फैन का निधन हो गया उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर अपनी फैन के साथ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आरआईपी मेरी प्यारी राकस्टार आई लव यू आलवेज।  

इस वीडियो में दिख रहा है कि डेविड मिलर अपनी फैन के साथ किस तरह से मस्ती भरे अंदाज में वक्त बिता रहे हैं। इस वीडियो में कई सारी तस्वीरें दिख रही है जो साफ तौर पर दोनों के बीच के जबरदस्त बांड को दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी इस फैन को कैंसर था, हालांकि मिलर ने इसके अलावा और कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। आपको बता दें कि भारत दौरे पर आए डेविड मिलर बेहतरीन फार्म में हैं और टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में पूरक प्रश्नों का दिया जवाब, धनखड़ और खड़गे ने की अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क बनाने की मांग  गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में पूरक प्रश्नों का दिया जवाब, धनखड़ और खड़गे ने की अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क बनाने की मांग 
आजकल राष्ट्रीय राजमार्ग का नम्बर लेने के लिए भी फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी जाती है।
रोड ओवर ब्रिज कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित 
ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, ट्रेन रहेगी रीशेड्यूल 
सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी : सोना 90 हजार से अधिक, जानें चांदी की कीमत 
सुनीता विलियम्स की सफल वापसी भारतीयों के लिए खुशी के साथ भावुक पल, हम भारतीयों के लिए यह गर्व की बात : गहलोत
मेक्सिको संभावित अमेरिकी टैरिफ के लिए तैयार, मार्सेलो एबरार्ड ने कहा- व्यवसायों को टैरिफ से बचाने के लिए उपायों पर काम जारी
कल्चरल डायरीज में रास लीला और ताल वाद्य कचहरी रहेंगी मुख्य आकर्षण, अल्बर्ट हॉल में होगा आयोजन