डेविड मिलर की प्रशंसक का निधन, जताया दुख
टी-20 सीरीज खेल रहे हैं मिलर
डेविड मिलर की एक बेहद प्यारी छोटी फैन का निधन हो गया उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर अपनी फैन के साथ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आरआईपी मेरी प्यारी राकस्टार आई लव यू आलवेज।
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर इन दिनों भारतीय दौरे पर हैं और वो टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेल रहे हैं। लेकिन इस सीरीज के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जो बेहद दुखी करने वाला है। दरअसल डेविड मिलर की एक बेहद प्यारी छोटी फैन का निधन हो गया उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर अपनी फैन के साथ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आरआईपी मेरी प्यारी राकस्टार आई लव यू आलवेज।
इस वीडियो में दिख रहा है कि डेविड मिलर अपनी फैन के साथ किस तरह से मस्ती भरे अंदाज में वक्त बिता रहे हैं। इस वीडियो में कई सारी तस्वीरें दिख रही है जो साफ तौर पर दोनों के बीच के जबरदस्त बांड को दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी इस फैन को कैंसर था, हालांकि मिलर ने इसके अलावा और कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। आपको बता दें कि भारत दौरे पर आए डेविड मिलर बेहतरीन फार्म में हैं और टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।
Comment List