धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय, हैडन, अमला, ग्रीम स्मिथ और विटोरी भी शामिल हुए लिस्ट में

जय शाह ने बधाई दी 

धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय, हैडन, अमला, ग्रीम स्मिथ और विटोरी भी शामिल हुए लिस्ट में

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। आईसीसी ने इसकी घोषणा की। धोनी यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आईसीसी ने धोनी के करियर को लेकर कहा, 17,266 इंटरनेशनल रन, 829 शिकार और 538 मैच। ये आंकड़े सिर्फ उनकी प्रतिभा ही नहीं, बल्कि उनकी निरंतरता, फिटनेस और लंबे करियर का प्रमाण हैं। वहीं, धोनी ने इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में नाम आना एक बहुत बड़ा सम्मान है। दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम देखना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।

5 पुरुष और 2 महिला क्रिकेटर लिस्ट में शामिल :

आईसीसी की ओर से हॉल ऑफ फेम 2025 की लिस्ट में कुल 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें 5 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी हैं। पुरुष खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, भारत के महेंद्र सिंह धोनी, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शामिल हैं।वहीं, महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को यह सम्मान मिला है।

आईसीसी बोला- मुश्किल परिस्थिति में कप्तान बने, टीम को जिताया :

Read More सीरीज में बढ़त बनाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, मेजबान की नजर वापसी पर, मैच का प्रसारण दोपहर 3:30 बजे से 

आईसीसी ने बताया कि 2007 में जब भारत वनडे वर्ल्ड कप में जल्दी बाहर हो गया था, तब मुश्किल परिस्थिति में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को कप्तान बनाया गया। उस युवा टीम में रोहित शर्मा, आरपी सिंह, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे नए चेहरे थे। धोनी ने इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा आत्मविश्वास दिखाया कि भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता।

Read More अंडर-16 अरावली कप : केएल सैनी एकेडमी की जीत में सतवीर जाट का ऑलराउण्ड प्रदर्शन 

तीनों आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान :

Read More कोडाई क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीनियर्स)-2025 : कोडाई टाईटन्स की जीत के हीरो बने जतिन-सात्विक, फाइनल मुकबाले में स्पार्टन्स को तीन विकेट से हराया

धोनी अब तक के एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई हैं। उनके नेतृत्व में भारत टेस्ट में भी नंबर-1 टीम बना। हालांकि उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं।

जय शाह ने बधाई दी :

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि हॉल ऑफ फेम के जरिए हम उन खिलाड़ियों को सम्मान देते हैं जिन्होंने शानदार खेल दिखाकर क्रिकेट को खास बनाया और नई पीढ़ियों को प्रेरित किया। जय शाह ने कहा, इस साल हमें 7 बेहतरीन खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का मौका मिला है। मैं आईसीसी की तरफ से सभी को दिल से बधाई देता हूं। उम्मीद है यह सम्मान उनके लिए एक यादगार पल होगा।

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

संडे को पर्यटकों की संख्या के मामले में हवामहल रहा पहले पायदान पर, 7594 सैलानी आए संडे को पर्यटकों की संख्या के मामले में हवामहल रहा पहले पायदान पर, 7594 सैलानी आए
यहां सफारी के दौरान पर्यटक बघेरे, जरख, नीलगाय सहित अन्य वन्यजीवों को दीदार करते हैं।
ट्रम्प के व्यापार शुल्क संबंधी फैसलों से रुपया, अन्य मुद्राएं दबाव में, प्रभावित हो सकते हैं बाजार
आज का भविष्यफल     
अजमेर स्टेशन पर भरा पानी, भीलवाड़ा में दो की मौत : आगामी 2-3 दिनों में दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी भागों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
एक्ट्रेस ने रैंप पर सेट किए फैशन के न्यू ट्रेंड : एक्ट्रेस ईशा और शेफाली बनीं शो स्टॉपर
आरजीएचएस स्कीम में आज रात से प्राइवेट अस्पताल कैशलेस इलाज बंद कर देंगे
राधिका मर्डर केस : सहेली का दावा- तीन दिन से चल रही थी हत्या की प्लानिंग