फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 : बेनफिका को 4-1 से हरा चेल्सी क्वार्टर फाइनल में
क्वार्टर फाइनल में पाल्मेरास से होगा मुकाबला
इंग्लिश क्लब चेल्सी ने इतिहास रचते हुए फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
शार्लेट, नॉर्थ कैरोलिना। इंग्लिश क्लब चेल्सी ने इतिहास रचते हुए फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। नॉर्थ कैरोलिना के बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेल्सी ने 10 खिलाड़ियों वाली बेनफिका को अतिरिक्त समय में 4-1 से हराया।
मैच की शुरूआत में चेल्सी ने दबदबा बनाया और रीस जेम्स ने 64वें मिनट में शानदार फ्री-किक से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, मुकाबले का रोमांच अंतिम क्षणों तक बना रहा। स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में मालो गुस्तो के हाथ से लगे हल्के हैंडबॉल पर एंजेल डि मारिया ने पेनल्टी से स्कोर बराबर कर दिया।
इस गोल के तुरंत बाद मैदान में आंधी और बिजली के कारण लगभग दो घंटे का ब्रेक लिया गया। उस समय खेल के केवल 4 मिनट बाकी थे। चेल्सी के खिलाड़ी इस फैसले से नाराज नजर आए। अतिरिक्त समय में क्रिस्टोफर एनकुंकु, पेड्रो नेटो और कीरन ड्यूसबरी-हॉल ने गोल करते हुए चेल्सी की जीत पक्की कर दी। वहीं बेनफिका की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब गियानलुका प्रेस्टियानी को दूसरे येलो कार्ड के चलते रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई।
क्वार्टर फाइनल में पाल्मेरास से होगा मुकाबला :
अब चेल्सी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला ब्राजीलियन क्लब पाल्मेरास से होगा, जिसने अपने मैच में बोटाफोगो को 1-0 से हराया। पाल्मेरास के लिए विजयी गोल पॉलिन्हो ने अतिरिक्त समय के 100वें मिनट में किया। मैच में कुल 35 शॉट्स हुए, लेकिन बोटाफोगो गोल करने में नाकाम रही। पाल्मेरास के डिफेंडर गुस्तावो गोमेज को भी 116वें मिनट में दूसरा येलो कार्ड मिलने के बाद मैदान से बाहर कर दिया गया। 33,657 दर्शकों की मौजूदगी ने इस मुकाबले को रोमांच से भर दिया। पाल्मेरास के डिफेंडर ब्रूनो फुच्स ने मैच के बाद कहा कि सीजन की शुरूआत से ही कोच हमसे कह रहे हैं कि सपना देखना कोई गलत बात नहीं। हम हर मैच को एक-एक करके लेते हैं और बस सपने को जिंदा रखते हैं।

Comment List