कोडाई क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 : नहीं चला सम्यक का बल्ला डेयरडेविल्स का फ्लॉप शो जारी
रेहांश 4 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ द मैच, सम्यक-खुशाल ने झटके 3-3 विकेट
कैपिटल्स की ओर से रेहांश सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए अथर्व-खुशाल को 3-3, और काव्यांश को 1 विकेट मिला।
जयपुर। मुहाना मंडी रोड स्थित कोडाई क्रिकेट ग्राउण्ड में कोडाई क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 में खेल गए मैच में कोडाई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोडाई डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया जिसमें कैपिटल्स को 26 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल किया। कैपिटल्स की ओर से यश राज ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली और उनका साथ रेहांश-16, अथर्व-11 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाजी में सम्यक जैन-3 विराज-2 अध्यात्म शर्मा, आकृति यादव, प्रत्यूष, लक्षार्थ सिंह, देवांश हीरावत और नमन को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल्स की शुरूआत कुछ खास अच्छी नहीं रही टीम को पहला झटका मोंटी-13 के स्कोर पर आउट हुए। इस झटके से टीम कभी नहीं उबर सकी और 32 ओवर में 124 रन पर रोका। और टीम का हार का सामना करना पड़ा। सम्यक जैन को 0 पर आउट कर खुशाल कुमावत ने अपना शिकार बनाया जिसमें वह आउट होने के बाद अंपायर के फैसले पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए भी दिखाई दिए थे। सम्यक से सभी को एक अच्छी पारी की उम्मीद थी ताकि वह अपनी टीम को जीताकर टीम के खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास हासिल कर सके। कैपिटल्स के देवांशु-11 और आकृति-12 रन बनाए बाकी पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कैपिटल्स की ओर से रेहांश सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए अथर्व-खुशाल को 3-3, और काव्यांश को 1 विकेट मिला।

Comment List