राजस्थान की मोनिका ने जीता स्वर्ण पदक

सीनियर नेशनल के महिला वर्ग में मोनिका राजस्थान के लिए पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

राजस्थान की मोनिका ने जीता स्वर्ण पदक

जयपुर की मोनिका चौधरी ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली की स्विता टोकस को पराजित किया।

खेप्र/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान की मोनिका चौधरी ने सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया।

सीनियर नेशनल के महिला वर्ग में मोनिका राजस्थान के लिए पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। जयपुर की मोनिका चौधरी ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली की स्विता टोकस को पराजित किया। मोनिका ने पहले दौर में आईटीबीपी की विद्याश्रीदेवी, प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की सबा शाह, क्वार्टर फाइनल में ऑल इंडिया पुलिस की खिलाड़ी और सेमी फाइनल में हरियाणा की अंकिता को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पूर्व आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, विधायक रफीक खान और फर्स्ट इंडिया के सीएमडी जगदीश चन्द्रा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजस्थान जूडो एसोसिएशन के सचिव महिपाल ग्रेवाल और आयोजन समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राघव ने अतिथियों का स्वागत किया।

महाराष्ट्र की श्रद्धा को गोल्ड 
महिलाओं के 52 किलो वर्ग का खिताब महाराष्ट्र की श्रद्धा चोपडे ने जीता। दिल्ली की तनिष्था टोकस ने रजत और हरियाणा की अंशु सत्यवान और एसएसबी की एन सारदा देवी ने कांस्य पदक हासिल किया। राजस्थान की शैलजा को 52 किलो वर्ग के पहले राउण्ड में बाई मिली लेकिन दूसरे दौर में उन्हें एसएसबी की शारदा देवी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

जतिन- नितिन को स्वर्ण
पुरुषों के 60 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली के जतिन टोकस ने पंजाब के शिवा कुमार को हरा स्वर्ण पदक जीता। शिवा को रजत से संतोष करना पड़ा। स्पर्धा का कांस्य पदक सीआईएसएफ के सचिन रावत और आईटीबीपी के हैश सिंह के खाते में गया। इस स्पर्धा में राजस्थान के चन्द्रपाल पहले ही दौर में आईटीबीपी के हैश सिंह से हार गए। पुरुषों के 66 किलोग्राम वर्ग में रेलवे के नितिन चौहान ने स्वर्ण जीता। मणिपुर के जगदीश एल को रजत तथा हरियाणा के गर्वित और पंजाब के महेश इन्दर सैनी ने कांस्य पदक हासिल किया। राजस्थान के शीशपाल दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प