Neeraj Chopra ने फेंका ऐसा भाला कि मिल गया Paris Olympic का टिकट, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भी मारी एंट्री
पहले ही थ्रो में भाले को 88.77 मीटर फेंका
फाइनल में जाने के लिए भाले को 83 मीटर दूर फेंकना जरुरी होता है। नीरज ने पहला ही थ्रो में टारगेट पूरा कर लिया।
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री मार ली है। नीरज ने पहले ही थ्रो में भाले को 88.77 मीटर फेंककर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल में जाने के लिए भाले को 83 मीटर दूर फेंकना जरुरी होता है। नीरज ने पहला ही थ्रो में टारगेट पूरा कर लिया। दिलचस्प बात ये है कि टोक्यो ओलंपिक विजेता नीरज के अलावा कोई भी खिलाड़ी पहले थ्रो में भाले को 83 मीटर दूर नहीं फेंक पाया। फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा।
नीरज चोपड़ा ने अपने इस थ्रो से दो-दो निशाने एक साध लिए। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के अलावा नीरज ने पेरिस मेंं होने वाले ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
भारत के लिए ये दोहरी खुशी का मौका है। नीरज के साथ-साथ डीपी मनु ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। उन्होंने अपने पहले थ्रो में 78.10 मीटर, दूसरे थ्रो में 81.31 मीटर और तीसरे में 72.40 मीटर दूर भाला फेंका।
Comment List