न्यूजीलैंड ने पाक को आठ विकेट से हराया, सीरीज 4-1 से जीती
एक छक्का लगाते हुए (27) रन
टिम सीफर्ट ने 38 गेंदों में 10 छक्के और छह चौके लगाते हुए नाबाद 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
वेलिंग्टन। जेम्स नीशम (पांच विकेट) और जैकब डफी (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद टिम सीफर्ट (नाबाद 97) की विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 10 ओवर शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों सीरीज भी 4-1 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 128 रन ही बना पाई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में दो विकेट पर 131 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान के 128 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टिम सीफर्ट और फिन एलन की सलामी जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। सातवें ओवर में सुफियान मुकीम ने फिन एलन को बोल्ड कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। फिन एलन ने 12 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (27) रन बनाए।
नौवें ओवर में मार्क चैपमैन तीन रन बनाकर आउट हुए। टिम सीफर्ट ने 38 गेंदों में 10 छक्के और छह चौके लगाते हुए नाबाद 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जेम्स नीशम को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ तथा टिम सीफर्ट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 25 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिए। हसन नवाज शून्य, उमर युसूफ सात और मोहम्मद हारिस 11 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान आगा सलमान ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इसके बाद उस्मान खान (सात) और अब्दुल समद (चार) को नीशम ने आउटकर पवेलियन भेज दिया।
शादाब खान ने 20 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 28 रनों की पारी खेली। जहानदाद खान (एक) और सुफियान मुकीम (शून्य) को भी नीशम ने अपना शिकार बनाया। आगा सलमान ने 39 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 51 रन बनाए। न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम ने चार ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिए। जैकब डफी ने दो विकेट झटके।
Comment List