राजस्थान फुटबॉल लीग : ब्रदर्स यूनाइटेड ने एलीट क्लब को 2-0 से हराया
चार मैच खेले गए
ब्रदर्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने राजस्थान फुटबॉल लीग मुकाबले में जयपुर एलीट फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित कर दिया।
जयपुर। ब्रदर्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने राजस्थान फुटबॉल लीग मुकाबले में जयपुर एलीट फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित कर दिया। विजेता टीम के लिए करण ने 67वें और खुशप्रीत सिंह ने 69वें मिनट में गोल किया। बुधवार को चार मैच खेले गए।
सनराइज फुटबॉल क्लब ने मुकेश और रानू सिंह राजावत के गोलों की मदद से जेरथी फुटबॉल क्लब को 2-0 से हरा, जबकि रॉयल फुटबॉल क्लब ने राइजिंग फुटबाल क्लब को 3-0 से शिकस्त दी। दिन के आखिरी मैच में एएसएल क्लब ने जयपुर राइजिंग क्लब को 3-0 से हराया। विजेता के लिए यशराज ने 58वें, करण मित्तल ने 90वें और जसवितो ने 92वें मिनट में गोल किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 15:31:54
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...

Comment List