नियमित कप्तान हार्दिक पर है एक मैच का प्रतिबंध, मुम्बई के पहले मैच में सूर्यकुमार होंगे कप्तान
शुरूआती मैचों में बुमराह का ना होना चुनौती : जयवर्धने
पिछले साल आखिरी मुकाबले में हमने अंतिम ओवर 1.5 या दो मिनट देरी से किया था
मुम्बई। मुम्बई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पर पिछले वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आखिरी मैच में धीमे ओवर रेट के कारण एक मैच के लिए लगे प्रतिबंध के कारण आईपीएल के इस सत्र में टीम के लिए सूर्यकुमार यादव पहले मैच में मुम्बई इंडियंस की बागडोर संभालेंगे। हार्दिक ने कहा कि यह मेरे नियंत्रण से बाहर की चीज है। पिछले साल आखिरी मुकाबले में हमने अंतिम ओवर 1.5 या दो मिनट देरी से किया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यही नियम है। हमें प्रक्रिया के अनुसार ही चलना होगा। सूर्या भारत के कप्तान हैं और जब मैं नहीं हूं तो वह आदर्श विकल्प हैं।
दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे
उल्लेखनीय है कि हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (जीटी) के साथ अहमदाबाद में होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुंबई का घरेलू मैदान में दो दिन बाद 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) साथ मैच है। इसके बाद मुम्बई इंडियंस चार अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरीबी) के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी।
हार्दिक ने कहा कि मेरा जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन मैंने इस सबक को सीखते हुए काफी लुत्फ उठाया है। इसने मुझे ना सिर्फ इस खेल बल्कि इस बारे में भी सिखाया है कि आगे की जिन्दगी मेरे लिए कैसी रहने वाली है। यह एक नया साल है, काफी बदलाव हुए हैं और काफी नई चीजें भी जुड़ी हैं। चुनौतियां हमेशा रहेंगी और वह मुझे पसंद हैं, मेरे लिए यह जरूरी है कि जब टीम के खिलाड़ियों के सामने चुनौतियां आए तो मैं उन चुनौतियों से निपटने के लिए उनकी किस तरह मदद कर सकता हूं।
शुरूआती मैचों में बुमराह का ना होना चुनौती : जयवर्धने
इस बीच मुंबई इंडियंस के प्रमुख कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि आईपीएल के शुरूआती चरण में जसप्रीत बुमराह का उपलब्ध ना होना टीम के लिए एक चुनौती है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। जयवर्धने ने कहा कि जसप्रीत फिलहाल एनसीए बेंगलुरु में हैं और चोट से उबर रहे हैं। अब हमें उनके फीडबैक का इंतजार करना होगा। फिलहाल सब कुछ अच्छा चल रहा है और वह अच्छी स्थिति में हैं। उनका ना होना एक चुनौती है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हमारे लिए पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि यह किसी और के लिए एक मौका भी है, हम इसे ऐसे ही देख रहे हैं।
Comment List