राइजिंग क्रिकेट कप : कैंडलविक ने जीता राइजिंग क्रिकेट कप का उद्घाटन मैच

कार्तिक बने प्लेयर ऑफ द मैच

राइजिंग क्रिकेट कप : कैंडलविक ने जीता राइजिंग क्रिकेट कप का उद्घाटन मैच

दिशा के युवान ने झटके 4 विकेट

जयपुर। राइजिंग क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को अरावली क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता मे 5 टीमें हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता के सारे मैच 40-40 ओवर के फॉरमेंट में खेले जायेंगे। उद्घाटन मैच दिशा अकादमी और कैंडलविक अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें कैंडलविक टीम विजयी रही। दिशा अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिशा अकादमी की टीम ने नमित सिंह के 31 बॉल पर 19 रन, यश-15, युवान-16 और गौरव प्रताप सिंह शेखावत-13 रनों की पारी के बदौलत 35.2 ओवर में 116 रनों का लक्ष्य दिया। इनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकाड़ा नहीं छू सका। युवान के चार विकेट की बदौलत भी टीम जीत नहीं पाई और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

दिशा टीम के कप्तान यश खटाना ने मैच में हार के लिए टीम के बल्लेबाजी और लचर फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत सारे मौके मिले, जिन्हे हमने गंवा दिए, फील्डिंग और बल्लेबाजी ने हमें पूरी तरह से निराश किया यही कारण रहा जो हार की वजह बना।

 लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंडलविक ने 25.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। इस जीत में कौशलेन्द्र-15, झंकृत शरण-26 और आरव शर्मा-19 रन की मैच जीताओं पारी खेली। कैंडलविक की ओर से गेंदबाजी में कार्तिक सर्वाधिक तीन और तारुश-साकेत को 2-2 विकेट मिले। दिशा की ओर से युवान को 4 तो राघव को एक विकेट मिला।

Read More जयपुर में अब फुटबाल का धमाल, नौ से होगा आई लीग का आगाज, देश और दुनिया के स्टार फुटबॉलर पहली बार गुलाबी नगर में खेलते नजर आएंगे

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराजा रामसिंह पतंगबाजी करते समय तुक्कल उड़ाया करते थे, कटने पर वापस लाने के लिए दौड़ाए जाते थे घुड़सवार महाराजा रामसिंह पतंगबाजी करते समय तुक्कल उड़ाया करते थे, कटने पर वापस लाने के लिए दौड़ाए जाते थे घुड़सवार
चीन में शुरू हुआ पतंगबाजी का दौर वक्त के साथ जापान, कोरिया, थाईलैंड, बर्मा, भारत, अरब, उत्तर अफ्रीका तक हुआ।...
मकर संक्रांति आज : शहर होगा छतों पर, आंखें होंगी आसमां में
पचपदरा रिफाइनरी के पास राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति
पश्चिमी इंडोनेशिया में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, 5 घायल
आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पेश, 80 साल से अधिक उम्र के लोग कर सकेंगे वित्तीय जरूरतों को पूरा
खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं केजरीवाल : सुधांशु
राज्य सरकार सहकारिता के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य : गौतम कुमार दक