पीएम रूंगटा गोल्फ में अंकित, अर्जुन, अनुरुद्ध व युगांक ने खिताब जीते
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पुरस्कार प्रदान किए
अंकित पलावत ने रामबाग गोल्फ क्लब में सम्पन्न पी.एम. रूंगटा मेमोरियल गोल्फ कप के प्रथम संस्करण के ओवरऑल नेट विनर की ट्रॉफी अपने नाम की।
जयपुर। अंकित पलावत ने रामबाग गोल्फ क्लब में सम्पन्न पी.एम. रूंगटा मेमोरियल गोल्फ कप के प्रथम संस्करण के ओवरऑल नेट विनर की ट्रॉफी अपने नाम की। शॉटगन पियेरियो फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट में लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर प्रोफेशनल महिला गोल्फर रिधिमा दिलावरी भी उपस्थित रहीं।
हैंडीकैप श्रेणी (0 -9) में अर्जुन कुच्छल विजेता और रजत करवासरा उपविजेता, हैंडीकैप श्रेणी (10-18) में अनुरुद्ध सबलावत विजेता और डॉ. देवेन्द्र कुमार उपविजेता तथा हैंडीकैप श्रेणी (19-24) में युगांक शर्मा विजेता व विनय मोदी उपविजेता रहे। वेटरन गोल्फर का पुरस्कार इनान शम्सी और लेडी गोल्फर का खिताब सारा चौधरी ने जीता। समापन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विभिन्न कैटेगरी के विजेता और उपविजेताओं को ट्रॉफी वितरित की।
Comment List