विजय हजारे ट्रॉफी : मुम्बई की जीत में सरफराज खान का तूफानी शतक, गोवा को 87 रनों से हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही
मुंबई ने एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में गोवा को 87 रन से हराया। सरफराज खान (157) की तूफानी शतकीय पारी, मुशीर खान (60) और हार्दिक तामोरे (53) के अर्धशतकों से मुंबई ने 8 विकेट पर 444 रन बनाए। जवाब में गोवा 9 विकेट पर 357 रन ही बना सकी। शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए।
जयपुर। सरफराज खान (157) की तूफानी शतकीय, मुशीर खान (60) और हार्दिक तामोरे (53) की अर्धशतकीय पारियों के बाद शार्दुल ठाकुर (तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने एलीट ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 87 रनों से शिकस्त दी। मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 444 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने चार विकेट 120 के स्कोर तक गंवा दिए। अर्जुन तेंदुलकर 24, कश्यप बखाले 21, स्नेहल कौथनकर 27 और सुयश प्रभुदेसाई 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मध्यम क्रम के बल्लेबाज ललित यादव और अभिनव तेजराणा ने पांचवें विकेट लिए 113 रनों की साझेदारी की। 40वें ओवर में सिल्वेस्टर डिसूजा ने ललित यादव (66) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।
गोवा का छठा विकेट अभिनव तेजराणा के रूप में गिरा। अभिनव ने 70 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्के उड़ाते हुए 100 रन बनाए। गोवा की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 357 रन ही बना सकी और 87 रनों से मुकाबला हार गई। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। यशस्वी जायसवाल ने गोवा के दो महत्वूपर्ण विकेट झटके। इससे पहले मुम्बई ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया। लेकिन मुशीर खान ने यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी बनाई। यशस्वी 64 गेंदों में छह चौके लगाते हुए 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सरफराज खान ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। मुशीर खान 60 रन बनाकर आउट हुए। सिद्धेश लाड (17) और कप्तान शार्दुल ठाकुर (27) को ललित यादव ने आउट किया। इसी दौरान सरफराज खान ने मात्र 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सरफराज खान ने 75 गेंदों में 14 छक्के और नौ चौके लगाते हुए 157 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हार्दिक तमोरे ने 28 गेंदों में छह चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 53 रन बनाए।

Comment List