स्पिनर कुलदीप यादव ने वंशिका से की सगाई, प्रशंसकों को दिया तोहफा
अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली
भारतीय टीम के खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे से पहले प्रशंसकों को तोहफा दिया है।
नई दिल्ली। भारतीय टीम के खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे से पहले प्रशंसकों को तोहफा दिया है। उन्होंने बुधवार को अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुलदीप को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
लखनऊ में हुई सगाई: 30 वर्षीय धीमी गति के गेंदबाज ने बुधवार को लखनऊ स्थित होटल में वंशिका से सगाई की। वह कानपुर की है। कुलदीप की सगाई में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह भी शामिल हुए। रिंकू भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आठ जून को वह जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज संग सगाई करेंगे।

Comment List