तीसरी एनटीपीसी खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता, स्वाति-शिवानी ने जीते कांस्य
शिवानी ने जूनियर वर्ग के रैंकिंग राउंड में 666 अंक के साथ 10वीं रैंक प्राप्त की
राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय तीरन्दाज स्वाति दूधवाल ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित तीसरी एनटीपीसी खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता।
जयपुर। राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय तीरन्दाज स्वाति दूधवाल ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित तीसरी एनटीपीसी खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। जूनियर वर्ग में शिविना ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया। स्वाति दूधवाल ने सीनियर वर्ग के रैंकिंग राउंड में 681 अंक अर्जित करते हुए 10वीं रैंक हासिल की। व्यक्तिगत स्पर्धा में उन्होंने पहले मैच में जसप्रीत (रेलवे) को 148-145 से, फिर क्वार्टर फाइनल में प्रभजोत कौर (पंजाब) को 147-143 से हराया। सेमी फाइनल में उन्हें अक्षिता (दिल्ली) से 145-146 से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में स्वाति ने सृष्टि (मध्य प्रदेश) को 146-143 से हराकर राजस्थान के लिए कांस्य पदक जीता। शिवानी ने जूनियर वर्ग के रैंकिंग राउंड में 666 अंक के साथ 10वीं रैंक प्राप्त की। उन्होंने पहले मैच में समिक्षा (दिल्ली) को 142-132 से तथा क्वार्टर फाइनल में निकिता (हरियाणा) को 141-138 से पराजित किया।
सेमीफाइनल में किरणप्रीत (हरियाणा) के साथ मुकाबला 141-141 पर टाई रहा, लेकिन शूट ऑफ में 9-9 के स्कोर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में शिवानी ने तान्या रानी (हरियाणा) को 143-141 से हराकर राजस्थान के लिए कांस्य पदक हासिल किया।

Comment List