अंडर-16 अरावली कप, देवेन्द्र सिंह एकेडमी ने एसबीएस एकेडमी को 13 रन से हराया
अनुराग लखन मैन ऑफ द मैच रहे
देवेन्द्र सिंह शेखावत एकेडमी ने अंडर-16 अरावली कप में एसबीएस एकेडमी सीकर को 13 रनों से शिकस्त दी।
जयपुर। अनुराग लखन (नाबाद 76 व 3 विकेट) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की बदौलत देवेन्द्र सिंह शेखावत एकेडमी ने अंडर-16 अरावली कप में एसबीएस एकेडमी सीकर को 13 रनों से शिकस्त दी।
देवेन्द एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। एसबीएस के लिए रोनित ने 3 व आर्यन ने दो सफलताएं हासिल की। जवाब में एसबीएस पारी हेमंत के 61 रनों के बावजूद 204 रनों पर सिमट गई। अनुराग ने 3 व तनवीर ने दो विकेट हासिल किए। अनुराग लखन मैन ऑफ द मैच रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
12 Jul 2025 18:56:00
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
Comment List