विकास का पंजा, जयपुर क्लब ने सुराणा एकेडमी को हराया
सुराणा क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों से पराजित किया
जयपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित केएल सैनी ए डिविजन लीग में जयपुर क्लब ने सुराणा क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों से पराजित किया।
जयपुर। जयपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित केएल सैनी ए डिविजन लीग में जयपुर क्लब ने सुराणा क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों से पराजित किया। जयपुर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केशव डीडवानिया (83) और कुशाग्र ओझा (81) की शानदार पारियों की बदौलत 49.2 ओवर में 300 रनों का स्कोर बनाया। विवेक सैनी ने 36, मोहम्मद खूबेब ने 35 और गौरव मीणा ने भी 25 रनों का योगदान दिया। सुराणा क्रिकेट एकेडमी के लिए विकास जारवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 52 पर 5 विकेट लिए। अभिषेक यादव ने 2 तथा प्रशांत यादव व भावित कुमावत ने 1-1 विकेट लिया।
जवाबी पारी में सुराणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 39.5 ओवर में 208 रनों पर सिमट गई। सुराणा एकेडमी की ओर से अभिषेक यादव ने 60, अनिल सैनी ने 43, प्रशान्त यादव ने 19 और शुभम शर्मा ने 26 रन बनाए। जयपुर क्लब की ओर से मोहम्मद खूबेब ने 56 पर 3, गौरव मीणा ने 26 पर 2 विकेट लिए। विनय मीणा, लोहित केवलिया, सैयद सफान व कुशाग्र ओझा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Comment List