मध्य अफ्रीकी गणराज्य में परीक्षा के दौरान विस्फोट : परीक्षा केंद्रों में अफरा-तफरी, 10 लोगों की मौत
कई गंभीर रूप से घायल हुए
बांगी स्थित बार्थेलेमी बोगांदा हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
बांगी। मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) की राजधानी बांगी स्थित बार्थेलेमी बोगांदा हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने पर इससे पहले इएनइआरसीए की एक टीम को मरम्मत कार्य के लिए भेजा गया था। जैसे ही बिजली की आपूर्ति बहाल की गई, ट्रांसफॉर्मर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे परीक्षा केंद्रों में अफरा-तफरी मच गई।
एक छात्र रुफिन पांडामा ने बताया कि हम परीक्षा दे रहे थे, तभी एक जोरदार धमाका हुआ। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। कई साथी गिर गए और दब गए। मंत्रालय ने कहा कि इस स्कूल में दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 5,311 परीक्षार्थी उपस्थित थे। विस्फोट के बाद अस्पतालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा तथा शेष परीक्षा सत्र की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

Comment List