अजीत डोभाल ही बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पीके मिश्रा भी बने रहेंगे पीएम के सचिव
डोभाल लगातार तीसरी बार बनेंगे एनएसए
नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अजीत डोभाल को नियुक्त किया है।
नई दिल्ली। नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अजीत डोभाल को नियुक्त किया है। अजीत डोभाल लगातार तीसरी बार देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगे।
गौरतलब है कि अजीत डोभाल 20 मई 2014 को पहली बार देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने थे। तब से लेकर अब तक लगातार पीएम मोदी के तीनों कार्यकालों में इसी पद पर है।
पीके मिश्रा बने रहेंगे पीएम के सचिव
अजीत डोभाल के अलावा प्रशासनिक नियुक्तियों में पीके मिश्रा भी पीएम मोदी के सचिव बने रहेंगे। पीके मिश्रा लगातार दूसरी बार पीएम मोदी के सचिव बनेंगे।

Comment List