अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा बनेंगी महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम : पार्टी ने रखा प्रस्ताव, परिवार में चर्चा के बाद सुनेत्रा ने किया स्वीकार
हमें पार्टी का फैसला मंजूर : फडणवीस
सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुने जाने और शाम 5 बजे शपथ ग्रहण की संभावना है। मंत्रालय तय नहीं हैं। एनसीपी की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। सीएम फडणवीस वित्त मंत्रालय संभाल सकते हैं।
मुम्बई। महाराष्ट्र में दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह फैसला सरकार के भीतर सत्ता संतुलन और आगामी राजनीतिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, शनिवार को दिन में पार्टी विधायकों की बैठक होगी जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण होगा। सुनेत्रा के पास कौन-कौन से मंत्रालय होंगे यह अभी तय नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आबकारी और खेल मंत्रालय भी अपने पास रख सकती हैं। हालांकि, अब तक सरकार या पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एनसीपी नेताओं ने रखा था प्रस्ताव :
सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने के मकसद से रखा था। इसी प्रस्ताव को सुनेत्रा द्वारा स्वीकार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर पवार परिवार के भीतर भी चर्चा हुई, जिसके बाद सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने पर सहमति दी।
बैठक में आगे की रणनीति पर विचार :
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे बुलाई गई है। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें नेतृत्व और आगे की राजनीतिक रणनीति को लेकर औपचारिक चर्चा हो सकती है।
फडणवीस संभालेंगे वित्त मंत्रालय का प्रभार :
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगामी बजट सत्र से पहले राज्य के वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने हाथ में लेंगे। माना जा रहा है कि बजट तैयारियों और आर्थिक नीतियों पर मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
हमें पार्टी का फैसला मंजूर : फडणवीस
देर शाम सीएम फडणवीस ने कहा कि एनसीपी जो भी फैसला लेगी वह हमें मंजूर है। चाहे पवार परिवार हो या पार्टी, हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। इससे पहले दिन में एसीपी के नेताओं ने फडणवीस से दिन में दो बार मुलाकात की।

Comment List