अधिक लगेज पर बवाल : श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य अफसर का तांडव, स्पाइसजेट के 4 कर्मी घायल
चार कर्मचारियों को पीटा
श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने अतिरिक्त सामान के शुल्क को लेकर विवाद के दौरान स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों से हाथापाई कर डाली
श्रीनगर। श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने अतिरिक्त सामान के शुल्क को लेकर विवाद के दौरान स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों से हाथापाई कर डाली। यह घटना उस समय हुई जब अधिकारी दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 में चढ़ने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैन्य अधिकारी दो हैंड बैग लेकर पहुंचे थे, जिनका वजन निर्धारित सीमा से अधिक था। जब कर्मचारियों ने अतिरिक्त लगेज शुल्क का भुगतान करने की बात कही, तो अधिकारी नाराज़ हो गए और बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने चार कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। इस हिंसक हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, दूसरे के जबड़े में गंभीर चोटें, और तीसरे की नाक से खून बहने लगा। एक अन्य कर्मचारी तो मौके पर ही बेहोश हो गया, लेकिन इसके बावजूद हमले जारी रहे।

Comment List