दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होगी आतिशी : आप पार्टी की विधायक दल की बैठक में लिया फैसला, कहा - दिल्ली वालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी
सभी विधायकों का धन्यवाद करती
आतिशी ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा की है कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज आप के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधायकों ने सर्वसम्मति से आतिशी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना। राय ने कहा कि आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। उन पर नेता प्रतिपक्ष होने के नाते केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की रक्षा करना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा जनता से किए वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी होगी।
आतिशी ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। भाजपा ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे पूरे करें।
चुनाव के दौरान मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने की गारंटी दी थी। हम भाजपा सरकार से यह वादा जरूर पूरा करवायेंगे। आप जनता के मुद्दों को सदन में पूरी ताकत से उठाएगी। दिल्ली और दिल्लीवालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।
Comment List