यात्रिगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने की किराए में बढ़ोतरी, जानें कब लागू होगी नई दरें और कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर
लंबी दूरी की यात्राओं पर बढ़ेगा किराया, उपनगरीय टिकटों में राहत
इंडियन रेलवे ने रविवार को 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले नए किराया ढांचे की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस संशोधित टिकट प्राइसिंग स्ट्रक्चर से रेलवे को लगभग 600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व का अनुमान है।
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने रविवार को 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले नए किराया ढांचे की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस संशोधित टिकट प्राइसिंग स्ट्रक्चर से रेलवे को लगभग 600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व का अनुमान है। नया ढांचा खासतौर पर लंबी दूरी की यात्राओं को प्रभावित करेगा, जबकि कम दूरी और उपनगरीय यात्रियों को राहत दी गई है।
नए नियमों के तहत, 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों को ऑर्डिनरी क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 2 पैसे अधिक चुकाने होंगे। हालांकि, 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकट कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कम और मध्यम आय वर्ग के यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।
इसके साथ ही रेलवे ने क्रिसमस और नए साल 2025-26 के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन की भी घोषणा की है। आठ रेलवे जोनों में 244 अतिरिक्त ट्रिप के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ और आसपास के शहरों को जोड़ने वाले व्यस्त रूट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जरूरत के अनुसार आगे और ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।

Comment List