बीजेपी को मिला 6654 करोड़ का चंदा : 522.13 करोड़ पर सिमटी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपी चंदे की रिपोर्ट 

आप ने बढ़ाई बढ़त 

बीजेपी को मिला 6654 करोड़ का चंदा : 522.13 करोड़ पर सिमटी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपी चंदे की रिपोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद 2024-25 में भाजपा को रिकॉर्ड 6,654.93 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो 68% अधिक है। कांग्रेस, टीएमसी और बीआरएस के चंदे में भारी गिरावट आई, जबकि आम आदमी पार्टी के चंदे में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को खत्म करने के बाद पहला पूरा वित्तीय वर्ष 2024-25 भाजपा के लिए रिकॉर्ड तोड़ साबित हुआ। भाजपा को 2024-25 में चंदे के रूप में 6,654 करोड़ रुपए मिले, जबकि कांग्रेस के चंदे में भारी गिरावट आई है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें भाजपा ने बताया कि उसे चंदे के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 6,654.93 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। जो पिछले साल की तुलना में करीब 68 प्रतिशत ज्यादा है।

68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई :

सदस्यता के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने यह रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा से दो दिन पहले 8 दिसंबर को जमा की थी। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध इस रिपोर्ट में केवल 20,000 रुपए से अधिक के चंदे का डिटेल दिया गया है। चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा को मिले इस चंदा (दान) की राशि 1 अप्रैल, 2024 और 30 मार्च, 2025 के बीच प्राप्त हुई। इस अवधि के दौरान देश में लोकसभा चुनाव और अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए। इससे पहले भाजपा को पिछले वित्तीय वर्ष में 3,967 करोड़ रुपए का चंदा मिला था, जबकि इस बार इसमें 68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

भाजपा को कहां से कितना मिला चंदा ?

Read More नए साल के साथ शुरू होंगे बदलाव : सात लाख के बदले 12 लाख तक आय कर मुक्त, वेतन और पेंशन में इजाफा

एनडीटीबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा को मिले चंदे का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा चुनावी ट्रस्टों से आया। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 2,180 करोड़ रुपये, प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 757 करोड़ रुपये और न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 150 करोड़ रुपए का चंदा दिया। वहीं, अन्य चुनावी ट्रस्टों से 3,112.5 करोड़ रुपए का चंदा प्राप्त हुआ। शेष चंदा कंपनियों और व्यक्तियों से प्राप्त हुआ। चुनावी ट्रस्ट कंपनियों द्वारा स्थापित किए जाते हैं ताकि कंपनियों और व्यक्तियों से प्राप्त चंदे को राजनीतिक दलों में वितरित किया जा सके।

Read More BSNL ने नववर्ष पर दी यूजर्स को खुशखबरी, सभी सर्कलों में शुरू की वाई-फाई कॉलिंग सुविधा

ज्वैलर्स और कॉपोर्रेट कम्पनियों ने दिया झप्परफाड़ चंदा :

Read More जाको राखे साइयां...एसएचओ ने लाश में फूंक दी जान, फंदे से उतारकर दिया सीपीआर, लौट आईं युवक की सांसें

कॉपोर्रेट दानदाताओं में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 100 करोड़ रुपए, रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने 95 करोड़ रुपए, वेदांता ने 67 करोड़ रुपए और मैक्रोटेक डेवलपर्स (अब लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जाना जाता है) ने 65 करोड़ रुपए का दान दिया। वहीं, बजाज समूह की तीन अलग-अलग कंपनियों ने मिलकर 65 करोड़ रुपए का चंदा दिया, जबकि ड्राइव इन्वेस्टमेंट्स ने 50 करोड़ रुपए का योगदान दिया। मालाबार गोल्ड ने 10 करोड़ रुपए, कल्याण ज्वैलर्स ने 15.1 करोड़ रुपए, हीरो ग्रुप ने 23.65 करोड़ रुपए, दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप ने 29 करोड़ रुपए, आईटीसी लिमिटेड ने 35 करोड़ रुपए, वेव इंडस्ट्रीज ने 5.25 करोड़ रुपए और निखिल कामथ द्वारा प्रवर्तित जेरोधा की निवेश कंपनी ने 1.5 करोड़ रुपए का दान दिया।

भाजपा नेताओं ने भी दिए चंदे :

इसके अलावा कई बीजेपी नेताओं ने भी इसमें व्यक्तिगत रूप से चंदा दिया। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 3 लाख रुपए, असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने 2.75 लाख रुपए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 1 लाख रुपये, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने 5 लाख रुपए, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 1 लाख रुपए और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने 1 लाख रुपये का दान दिया, साथ ही पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी दान दिया।

अन्य पार्टियों के चंदे :

वहीं, बाकी राजनीतिक दलों के चंदों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कांग्रेस को 2024-25 में 522.13 करोड़ रुपये का चंदा मिला है, जो 2023-24 में प्राप्त 1,129 करोड़ रुपए की तुलना में लगभग 43 प्रतिशत की भारी गिरावट है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का चंदा पिछले वर्ष के 618.8 करोड़ रुपए से घटकर 184.08 करोड़ रुपए हो गया। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को मात्र 15.09 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष के 580 करोड़ रुपए से बहुत कम है।

आप ने बढ़ाई बढ़त :

इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) ने चंदे में वृद्धि दर्ज की है। आप को पिछले वर्ष के 22.1 करोड़ रुपए की तुलना में 39.2 करोड़ रुपए मिले। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को पिछले वर्ष के 274 करोड़ मिले, जबकि इस बार 85.2 करोड़ रुपए मिले। वहीं, बीजू जनता दल (बीजेडी) को पिछले वित्तीय वर्ष के 246 करोड़ रुपए की तुलना में इस वर्ष केवल 60 करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए।

चुनावी बांड योजना लागू नहीं :

गौरतलब है कि 2024-25 का वित्तीय वर्ष पहला ऐसा साल है, जिसमें चुनावी बांड योजना लागू नहीं है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने इसे असंवैधानिक करार दिया था। 2018 में शुरू किए गए इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत व्यक्तियों और कंपनियों को अपनी पहचान सार्वजनिक किए बिना राजनीतिक दलों को दान देने की अनुमति दी थी। फरवरी 2024 में सर्वोच्च न्यायालय चुनावी बांड योजना को रद्द कर दिया। इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद यह पहला वर्ष है, जिसमें भाजपा का दबदबा देखने को मिल रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीजीएस 'समुद्र प्रताप' के बेड़े में शामिल होने को समुद्री सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील...
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल ध्वस्त, दुबई लिंक का खुलासा ; 5 आरोपी गिरफ्तार
बच्चे को नागवार गुजरी मां की डांट : घर में ही दे दी जान, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
ऑपरेशन सिंदूर पर पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर जयशंकर ने उठाए सवाल, मजबूत साझेदारी पर आधारित संबंधों पर दिया जोर 
सऊदी हवाई हमलों में दक्षिण-पश्चिम यमन में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन