पंजाब में 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान शुरू : मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी, सरकार की लोगों से साथ देने की अपील; भगवंत मान ने दिए थे निर्देश

यह अभियान जिला स्तर पर चलाया जायेगा

पंजाब में 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान शुरू : मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी, सरकार की लोगों से साथ देने की अपील; भगवंत मान ने दिए थे निर्देश

सामाजिक संस्थाओं तथा पंजाब के सभी लोगों से अपील है कि वे इस नेक अभियान में राज्य सरकार का साथ दें तथा इसे पूरी तरह सफल बनायें।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पुलिस अधिकारियों को राज्य को 3 महीनों में नशीले पदार्थों के प्रभाव से मुक्त बनाने के आदेश के बाद शनिवार को पुलिस राज्य भर में 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत तलाशी अभियान चला रही है और मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में जहां नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं नशे के शिकार लोगों को भी मरीज माना जा रहा है तथा उनके समुचित उपचार की व्यवस्था भी इस अभियान का हिस्सा है। उन्होंने पंजाब की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं तथा पंजाब के सभी लोगों से अपील है कि वे इस नेक अभियान में राज्य सरकार का साथ दें तथा इसे पूरी तरह सफल बनायें।

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि राज्य स्तरीय 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान इसके अगले चरण के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। यह अभियान जिला स्तर पर चलाया जायेगा और पांच सदस्यीय उप-समिति के सभी सदस्य पंजाब के विभिन्न जिलों में चल रहे अभियानों की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही इस अभियान के तहत नशे की लत से ग्रस्त व्यक्तियों के उपचार एवं पुनर्वास के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रयास भी किये जायेंगे।

जालंधर जिले में नशे पर लगाम लगाने के लिये 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर के नेतृत्व में कमिश्नरेट जालंधर के अंतर्गत 11 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त ने भार्गो शिविर में पुलिस टीम का नेतृत्व किया। उल्लेखनीय है कि नशे की समस्या के खिलाफ लड़ाई का एलान करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, जिला उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को तीन महीने के भीतर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य सरकार ने नशे के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति न रखने की नीति अपनायी है और इस समस्या के खिलाफ व्यापक लड़ाई शुरू कर रही है।  उन्होंने  कहा कि इस नेक कार्य के लिये पुलिस और सिविल प्रशासन को पूरा समर्थन और सहयोग दिया जाएगा।  

Tags: raid

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर प्रदेश में कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : आरोपियों के कब्जे से 405 जिंदा कछुए बमरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार उत्तर प्रदेश में कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : आरोपियों के कब्जे से 405 जिंदा कछुए बमरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
विगत दिनों से एसटीएफ को प्रतिबन्धित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले अन्तरज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं...
कृषि मण्डियों में एक हफ्ते से काम ठप : आटा मिल व मसाला उद्योगों में भी हड़ताल जारी, मांगे नहीं मानने पर व्यापारियों में रोष 
राजकीय विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक :  बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर की चर्चा,  शिक्षकों ने बच्चों की कमजोरियों से कराया अवगत
वायदा बाजार की नरमी का असर : चांदी और सोना की कीमतों में गिरावट, जानें क्या है भाव 
शेयर बाजार में गिरावट पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन : मोदी केवल अडानी के लिए करते है काम, वरुण पांडे ने कहा- गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरियां भर रही सरकार 
नकबजनी की वारदात का खुलासा : चोरी में प्रयुक्त लोहे का सरिया और नगद राशि बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन : पेट्रोल पम्पों पर पहचान के लिए लगाए जा रहे है उपकरण, सिरसा ने कहा- टीम करेगी ऐसे वाहनों की निगरानी