पंजाब में 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान शुरू : मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी, सरकार की लोगों से साथ देने की अपील; भगवंत मान ने दिए थे निर्देश

यह अभियान जिला स्तर पर चलाया जायेगा

पंजाब में 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान शुरू : मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी, सरकार की लोगों से साथ देने की अपील; भगवंत मान ने दिए थे निर्देश

सामाजिक संस्थाओं तथा पंजाब के सभी लोगों से अपील है कि वे इस नेक अभियान में राज्य सरकार का साथ दें तथा इसे पूरी तरह सफल बनायें।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पुलिस अधिकारियों को राज्य को 3 महीनों में नशीले पदार्थों के प्रभाव से मुक्त बनाने के आदेश के बाद शनिवार को पुलिस राज्य भर में 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत तलाशी अभियान चला रही है और मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में जहां नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं नशे के शिकार लोगों को भी मरीज माना जा रहा है तथा उनके समुचित उपचार की व्यवस्था भी इस अभियान का हिस्सा है। उन्होंने पंजाब की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं तथा पंजाब के सभी लोगों से अपील है कि वे इस नेक अभियान में राज्य सरकार का साथ दें तथा इसे पूरी तरह सफल बनायें।

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि राज्य स्तरीय 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान इसके अगले चरण के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। यह अभियान जिला स्तर पर चलाया जायेगा और पांच सदस्यीय उप-समिति के सभी सदस्य पंजाब के विभिन्न जिलों में चल रहे अभियानों की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही इस अभियान के तहत नशे की लत से ग्रस्त व्यक्तियों के उपचार एवं पुनर्वास के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रयास भी किये जायेंगे।

जालंधर जिले में नशे पर लगाम लगाने के लिये 'युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर के नेतृत्व में कमिश्नरेट जालंधर के अंतर्गत 11 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त ने भार्गो शिविर में पुलिस टीम का नेतृत्व किया। उल्लेखनीय है कि नशे की समस्या के खिलाफ लड़ाई का एलान करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, जिला उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को तीन महीने के भीतर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य सरकार ने नशे के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति न रखने की नीति अपनायी है और इस समस्या के खिलाफ व्यापक लड़ाई शुरू कर रही है।  उन्होंने  कहा कि इस नेक कार्य के लिये पुलिस और सिविल प्रशासन को पूरा समर्थन और सहयोग दिया जाएगा।  

Tags: raid

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए संकल्पित, दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से किया कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान  भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए संकल्पित, दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से किया कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान 
कुमारी भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर हवामहल विधानसभा के पौंड्रिक मंडल में वार्ड संख्नया 27 के बूथ...
जे.पी. नड्डा ने भाजपा के स्थापना दिवस पर किया पार्टी मुख्यालय में ध्वाजारोहण, कहा- हम वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं कर रहे
जयपुर पुलिस आयुक्त 10 अप्रैल को जामडोली थाने में करेंगे जनसुनवाई, समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाना मुख्य उद्देश्य
राजस्थान आवासन मण्डल लांच करेगा नई आवासीय योजना, फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास होंगे उपलब्ध 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचे जयपुर, भजनलाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया अभिनंदन 
ईलीगैंटे एमयूएन में हुआ भव्य आईपीएल ऑक्शन हाउस का आयोजन, कार्यक्रम में 14 से अधिक डेलीगेट्स ने लिया भाग
जूली कल रहेंगे दयपुर दौरे पर, उदयपुर के खैरवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा