मध्य प्रदेश में रेलवे फाटक तोडकर ट्रेन से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत
किसी पार्टी के बाद वापस घर जा रहे थे
दूसरा कार सवार परमेश्वर साहू गम्भीर घायल हो गया, जिसे अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे गंभीर होने के कारण बिलासपुर रैफर कर दिया गया है।
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी के समीप बेलिया गेट में एक कार रेलवे फाटक तोड़कर बिलासपुर से शहडोल आ रही हीराकुण्ड एक्सप्रेस से टकरा गयी। दुर्घटना में कार के चालक की मौत हो गयी और कार सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रात्रि हुयी इस दुर्घटना में कार चालक नरेन्द्र वर्मा की मौत हो गयी।
दूसरा कार सवार परमेश्वर साहू गम्भीर घायल हो गया, जिसे अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे गंभीर होने के कारण बिलासपुर रैफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों कार सवार जैतहरी पावर प्लान्ट के कर्मचारी है और किसी पार्टी के बाद वापस घर जा रहे थे।
Comment List