चहल और धनश्री का हुआ तलाक : चहल देंगे धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए
पहली किस्त 2,37,50,000 रुपए दे भी दिए
युजवेंद्र और धनश्री ने इस वर्ष पांच फरवरी को फैमिली अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी।
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में गुरुवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का फैसला सुनाया गया है। युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि युवजेंद्र और धनश्री का तलाक हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपए देंगे। इसकी पहली किस्त करीब 2,37,50,000 दे दी गई है। दोनों जून 2022 से अलग-अलग रह रहे हैं। इसी के साथ चार साल बाद अब आधिकारिक तौर से अलग हो गए। युजवेंद्र और धनश्री का दिसंबर 2020 में विवाह हुआ था।
दोनों कोर्ट में मौजूद रहे
फैसला सुनाए जाने के दौरान चहल और धनश्री दोनों कोर्ट में मौजूद रहे। दोनों करीब एक घंटे कोर्ट में रहे। दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। धनश्री वाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ ब्लैक कलर का सनग्लास लगाए हुए थीं। दोनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। बिना कोई बयान दिए दोनों कोर्ट रूम के अंदर चले गए।
आपसी सहमति से हुआ तलाक
युजवेंद्र और धनश्री ने इस वर्ष पांच फरवरी को फैमिली अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी। युजवेंद्र और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि को माफ करने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी।

Comment List