कश्मीर में स्थिति बेहद चिंताजनक : असामाजिक तत्व भड़का सकते है सांप्रदायिक तनाव, महबूबा ने कहा- अभी भी खुलेआम घूम रहे है अपराधी 

यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं

कश्मीर में स्थिति बेहद चिंताजनक : असामाजिक तत्व भड़का सकते है सांप्रदायिक तनाव, महबूबा ने कहा- अभी भी खुलेआम घूम रहे है अपराधी 

तीन व्यक्ति जोगेश सिंह, दर्शन सिंह व बरून सिंह दोनों देहोटा बिलावर निवासी मार्च को लापता हो गए थे, और उनके शव बिलावर के ऊपरी इलाकों से बरामद किए गए।

जम्मू। कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कठुआ जिले की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सीमा के भीतर और पार सांप्रदायिक तनाव भड़का सकते हैं। तीन व्यक्ति जोगेश सिंह, दर्शन सिंह व बरून सिंह दोनों देहोटा बिलावर निवासी मार्च को लापता हो गए थे, और उनके शव बिलावर के ऊपरी इलाकों से बरामद किए गए।

मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'कठुआ में स्थिति बेहद चिंताजनक है। थोड़े समय के अंतराल में मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लगभग 12  लोगों की जान चली गई है। उनमें से 5 का कथित तौर पर पुलिस और गौरक्षकों द्वारा पीछा किया गया, जिसके कारण दुर्घटनाएँ हुईं। बाद में हिंदू समुदाय के 2 सदस्यों के शव बरामद किए गए। इसके बाद तीन और शव मिले, जिनमें एक बच्ची का दिल दहला देने वाला मामला भी शामिल है, जबकि पुलिस माखन दीन जैसे पीड़ितों से झूठे बयान निकलवाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है, असली अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

आज तक लगभग 30 व्यक्तियों पर पीएसए या यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं, अक्सर बहुत कम या बिना किसी सबूत के। ऐसे संकेत हैं कि सीमा के भीतर और उस पार सक्रिय कुछ विघटनकारी तत्व इस सीमावर्ती जिले में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकते हैं। मुफ्ती ने कहा कि अधिकारियों को वास्तविक अपराधियों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए तेजी से तथा विवेकपूर्ण तरीके से कार्य करना चाहिए, ताकि शांति और सांप्रदायिक सछ्वाव बनाए रखा जा सके।

Tags: mehbooba

Post Comment

Comment List

Latest News

एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
जेडीए के एसई के ठिकानों पर एसीबी का छापा 6.25 करोड़ रु. से अधिक की मिली काली कमाई
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापेमारी समाप्त : 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त, 55 करोड़ के निवेश, करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा