जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी न होने से बढ़ी चिंता : गर्मियों में होगी बहुत दिक्कत, जल संकट का भी मंडराया खतरा
मरीजों को परेशानी
जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां के दौरान भारी बर्फबारी न होना चिंता बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक मौसम ज्यादातर सूखा रहेगा और बड़े पैमाने पर बर्फबारी की संभावना नहीं है। इससे गर्मियों में पानी की कमी हो सकती है। सूखी ठंड से हृदय व फेफड़ों के मरीजों को परेशानी बढ़ रही है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी न होना और घाटी के मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी न होना चिंता का कारण बन रहा है। विशेषकर तब जब 21 दिसंबर को शुरू हुआ चिल्ले कलां का 40 दिन का कड़ाके की ठंड का दौर अब तक कोई बड़ी बर्फबारी नहीं दे पाया है। चिल्ले कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा और मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक जम्मू और कश्मीर में आमतौर पर सूखा मौसम रहने का अनुमान लगाया है। अगर चिल्ले कलां के दौरान भारी बर्फबारी नहीं होती है तो जम्मू और कश्मीर को गर्मियों के महीनों में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
बड़े पैमाने पर बर्फबारी की उम्मीद नहीं :
इस दौरान मैदानी और निचले इलाकों में कोई खास बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि अगर बादल ज्यादा घने होते हैं तो ऊंचे पहाड़ी इलाकों में थोड़ी बर्फबारी हो सकती है। 7 जनवरी से 15 जनवरी तक कश्मीर में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान किसी बड़े बारिश या बड़े पैमाने पर बर्फबारी की उम्मीद नहीं है जिससे रोजमर्रा के काम बिना किसी बड़ी रुकावट के जारी रह सकेंगे। अधिकारियों ने लोगों खासकर ऊंचे इलाकों में यात्रा करने वालों कोए स्थानीय मौसम सलाह पर ध्यान देने की सलाह दी है ।
पूरे इलाके में मौसम ज्यादातर सूखा रहने की उम्मीद :
सिर्फ सिंचाई ही नहीं बल्कि भारी सर्दियों की बर्फबारी न होने पर पीने के पानी की बुनियादी इंसानी जरूरत पर भी बुरा असर पड़ेगा। जम्मू और कश्मीर की सभी नदियां, झरने, कुएं और झीलें पहाड़ों में मौजूद बारहमासी पानी के भंडारों से चलती हैं। ये भंडार सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी से भर जाते हैं। ताजा पूवार्नुमान के अनुसार अगले दो दिनों में कश्मीर में मौसम ज्यादातर सूखा रहने की उम्मीद है और 6 जनवरी के आसपास इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी को पूरे इलाके में मौसम ज्यादातर सूखा रहने की उम्मीद है जिससे कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी।
मरीजों को परेशानी :
कड़वी और सूखी ठंड भी दिल और फेफड़ों की समस्याओं वाले लोगों के लिए एक बड़ी चिंता बन गई है। डाक्टरों ने ऐसे लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह 10 बजे से पहले अपने घरों से बाहर न निकलें और अगर निकलें भी तो ऊनी कपड़ों, मफलर और ऊनी टोपी की कई परतें पहनकर ही निकलें।

Comment List