जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी न होने से बढ़ी चिंता : गर्मियों में होगी बहुत दिक्कत, जल संकट का भी मंडराया खतरा 

मरीजों को परेशानी 

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी न होने से बढ़ी चिंता : गर्मियों में होगी बहुत दिक्कत, जल संकट का भी मंडराया खतरा 

जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां के दौरान भारी बर्फबारी न होना चिंता बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक मौसम ज्यादातर सूखा रहेगा और बड़े पैमाने पर बर्फबारी की संभावना नहीं है। इससे गर्मियों में पानी की कमी हो सकती है। सूखी ठंड से हृदय व फेफड़ों के मरीजों को परेशानी बढ़ रही है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी न होना और घाटी के मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी न होना चिंता का कारण बन रहा है। विशेषकर तब जब 21 दिसंबर को शुरू हुआ चिल्ले कलां का 40 दिन का कड़ाके की ठंड का दौर अब तक कोई बड़ी बर्फबारी नहीं दे पाया है। चिल्ले कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा और मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक जम्मू और कश्मीर में आमतौर पर सूखा मौसम रहने का अनुमान लगाया है। अगर चिल्ले कलां के दौरान भारी बर्फबारी नहीं होती है तो जम्मू और कश्मीर को गर्मियों के महीनों में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

बड़े पैमाने पर बर्फबारी की उम्मीद नहीं :

इस दौरान मैदानी और निचले इलाकों में कोई खास बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि अगर बादल ज्यादा घने होते हैं तो ऊंचे पहाड़ी इलाकों में थोड़ी बर्फबारी हो सकती है। 7 जनवरी से 15 जनवरी तक कश्मीर में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान किसी बड़े बारिश या बड़े पैमाने पर बर्फबारी की उम्मीद नहीं है जिससे रोजमर्रा के काम बिना किसी बड़ी रुकावट के जारी रह सकेंगे। अधिकारियों ने लोगों खासकर ऊंचे इलाकों में यात्रा करने वालों कोए स्थानीय मौसम सलाह पर ध्यान देने की सलाह दी है ।

पूरे इलाके में मौसम ज्यादातर सूखा रहने की उम्मीद :

Read More हरिद्वार के 'मोदी' अवनीश त्यागी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

सिर्फ सिंचाई ही नहीं बल्कि भारी सर्दियों की बर्फबारी न होने पर पीने के पानी की बुनियादी इंसानी जरूरत पर भी बुरा असर पड़ेगा। जम्मू और कश्मीर की सभी नदियां, झरने, कुएं और झीलें पहाड़ों में मौजूद बारहमासी पानी के भंडारों से चलती हैं। ये भंडार सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी से भर जाते हैं। ताजा पूवार्नुमान के अनुसार अगले दो दिनों में कश्मीर में मौसम ज्यादातर सूखा रहने की उम्मीद है और 6 जनवरी के आसपास इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी को पूरे इलाके में मौसम ज्यादातर सूखा रहने की उम्मीद है जिससे कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी।

Read More नए साल पर भाजपा को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता भगत राम कोठारी ने दिया इस्तीफा

मरीजों को परेशानी :

Read More Scam Alert! 'Happy New Year' मैसेज से खाली हो सकता है बैंक खाता, जानें किस तरह करें अपना बचाव

कड़वी और सूखी ठंड भी दिल और फेफड़ों की समस्याओं वाले लोगों के लिए एक बड़ी चिंता बन गई है। डाक्टरों ने ऐसे लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह 10 बजे से पहले अपने घरों से बाहर न निकलें और अगर निकलें भी तो ऊनी कपड़ों, मफलर और ऊनी टोपी की कई परतें पहनकर ही निकलें। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 सम्पन्न : डिजिफेस्ट के आखिरी दिन एआई, उद्योग, फ्यूचर प्लेटफॉर्म पर हुआ मंथन राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 सम्पन्न : डिजिफेस्ट के आखिरी दिन एआई, उद्योग, फ्यूचर प्लेटफॉर्म पर हुआ मंथन
जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के तीसरे दिन मंगलवार को अलग अलग चले कई सत्रों...
काली स्कॉर्पियो में आए हमलावरों ने युवक को तलवार से काट डाला, आपसी रंजिश मेंं दिनदहाडे़ वारदात
नेस्ले में क्वॉलिटी समस्या, कंपनी ने वापस मंगाए उत्पाद
कोहरे की लुका-छुपी, धुंध की चादर में शहर : प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, माउंट आबू में पारा लगातार छठे दिन जमाव बिंदु पर
भारती नारी से नारायणी’ प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट
राजस्थान में मुख्य नियंत्रक राजस्व प्राधिकरण को लेकर अधिसूचना जारी, प्रशासनिक स्पष्टता और प्रभावी नियंत्रण की दिशा में अहम
MLA फंड में कमीशन के आरोप का मामला : तीनों विधायकों ने विधानसभा में पेश किए सबूत, एथिक्स कमेटी करेगी जांच