मोदी की यात्रा के बाद भी नहीं रुक रहा अमेरिका में भारतीयों का अपमान : ट्रंप को मित्र बताकर आ गए स्वदेश, वेणुगोपाल ने कहा - हमारे नागरिकों के साथ कैसे होने दे रहे है अमानवीय व्यवहार
लैटिन देशों में भेजा जा रहा है
प्रधानमंत्री मोदी हमारे नागरिकों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कैसे होने दे रहे हैं। अमेरिका से हो रहा यह निर्वासन हमारे देश का बहुत बड़ा अपमान है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद भी वहां भारतीयों का अपमान नहीं रुक रहा है और भारतीय नागरिकों को स्वदेश भेजने की बजाय लैटिन अमेरिकी देशों में भेजा जा रहा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोदी अमेरिका के नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मित्र बताते हुए उनसे बातचीत कर स्वदेश आ गये हैं, लेकिन उनके लौटने के महज एक सप्ताह बाद वहां से भारतीय नागरिकों को वापस भेजने की बजाय लैटिन अमेरिकी देशों में भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे नागरिकों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कैसे होने दे रहे हैं। अमेरिका से हो रहा यह निर्वासन हमारे देश का बहुत बड़ा अपमान है। प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात करने के बमुश्किल एक हफ्ते बाद, हमारे नागरिकों को सम्मानपूर्वक भारत वापस भेजने के बजाय अनाप शनाप ढंग से लैटिन अमेरिकी देशों में भेज दिया जाता है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान ऐसा कौनसा सौदा किया है, जिसके कारण हमें अपमान सहना पड़ रहा है।
Comment List