जवाबदेही से भाग नहीं सकती सरकार : देश को चाहिए जवाब, प्रणीति शिंदे ने कहा- मोदी सरकार ध्यान भटकाकर जवाबदेही से बचने का कर रही है प्रयास
एक विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं
डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि सैन्य कार्रवाई उनके दबाव में रोकी गयी है, लेकिन मोदी सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले तथा उसके बाद के घटनाक्रम पर चर्चा कराने के लिए सर्वदलीय बैठक और संसद सत्र बुलाने की मांग को सरकार नजरअंदाज कर रही है, लेकिन सच यह है कि इस पूरे प्रकरण पर मोदी सरकार जवाबदेही से बच नहीं सकती है। कांग्रेस सांसद तथा कार्य समिति की सदस्य प्रणीति शिंदे ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि मोदी सरकार शांत रहकर और ध्यान भटका कर जवाबदेही से बचने का प्रयास कर रही है। इसलिए सर्वदलीय बैठक करने तथा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि यही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि सैन्य कार्रवाई उनके दबाव में रोकी गयी है, लेकिन मोदी सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि आज जब देश स्पष्टता, पारदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व की मांग कर रहा है तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्वदलीय बैठक में शामिल क्यों नही हो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार पहलगाम हमले को लेकर एक विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं। आखिर मोदी इससे क्यों भाग रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में बताने को तैयार ही नहीं हैं। आखिर मोदी सरकार देश से क्या छुपाना चाहती है। भले ही सवालों के जवाब देने की बजाय मुद्दों से भटकाने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन सच यह है कि प्रधानमंत्री जवाबदेही से भाग नहीं सकते। जनता स्क्रिप्टेड भाषण नहीं ईमानदार जवाब चाहती है।
Comment List