जगदीप धनखड़ ने वायु प्रदूषण पर जताई गंभीर चिंता : पुराने वाहनों को तेजी से हटाने की जरूरत, कहा- इससे निपटने की है हर व्यक्ति की जिम्मेदारी

इसके निवारण के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए

जगदीप धनखड़ ने वायु प्रदूषण पर जताई गंभीर चिंता : पुराने वाहनों को तेजी से हटाने की जरूरत, कहा- इससे निपटने की है हर व्यक्ति की जिम्मेदारी

प्रत्येक व्यक्ति को अपने शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक देखना चाहिए और इस पर चिंतन करना चाहिए। वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर चिंता का विषय है।

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को वायु प्रदूषण पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि पुराने वाहनों को तेजी से हटाने की जरूरत है।  धनखड़ ने यहां शनिवार को दिल्ली में इंडियन एसोसिएशन फॉर ब्रोंकोलॉजी के 27वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ता वायु प्रदूषण पर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक देखना चाहिए और इस पर चिंतन करना चाहिए। वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर चिंता का विषय है। इसके निवारण के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।

जलवायु परिवर्तन पर तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता
उपराष्ट्रपति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक ऐसा विषय है। इसके के बारे में तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। इस संकट ने अस्तित्व का संकट उत्पन्न कर दिया है। मानव समाज को समझना चाहिए कि रहने के लिए दूसरा ग्रह उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा की जलवायु परिवर्तन से निपटने की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और इसे पूरा करना होगा।  

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर गर्व करें
धनखड़ ने जोर देकर कहा कि हमें पुराने वाहनों को तेजी से खत्म करने की जरूरत है। लोगों को यह समझना होगा कि पुराने वाहनों को हमारे स्वास्थ्य से जुड़े कारणों से त्यागना होगा। सिर्फ इसलिए कि कोई पुराना वाहन सड़क पर चल रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह सड़क पर चलने लायक है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का प्रयोग गर्व का विषय होना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि हमारा पारंपरिक ज्ञान सिखाता है कि श्वसन स्वास्थ्य प्रकृति के संतुलन से अविभाज्य है। प्रकृति का अंधाधुंध दोहन लालच के लिए किया जा रहा है। चिकित्सा ज्ञान के साथ प्रौद्योगिकी के एकीकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा को डेटा विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, इंजीनियरिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ जोड़ना चाहिए।  

Tags: dhankhar

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश