शपथ मंच पर गूंजा 'मोदी-नीतीश हिट' : समारोह में दिखा लोगों का जोश, जीत को लेकर लोगों ने रखे अपने-अपने पक्ष

धुन शुरू होते ही समारोह स्थल तालियों और नारों से गूंज उठा

शपथ मंच पर गूंजा 'मोदी-नीतीश हिट' : समारोह में दिखा लोगों का जोश, जीत को लेकर लोगों ने रखे अपने-अपने पक्ष

पटना में राजग सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उत्साह चरम पर रहा। मंच पर बजते “मोदी-नीतीश की जोड़ी हिट” गीत ने माहौल को जोशीला बना दिया। लोगों ने जीत का श्रेय मोदी की लोकप्रियता और नीतीश की छवि को दिया। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर गुजरने पर भीड़ ने अभिवादन किया। कार्यक्रम जनता की उम्मीदों और नए जनादेश के प्रति समर्थन का प्रतीक बना।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में उत्साह, ऊर्जा और उम्मीदों से भरे दिन के बीच राज्य के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लोगों का जोश देखने लायक था। मंच से बज रहे चुनावी लोकगीत ‘जोड़ी मोदी अउर नीतीश के हिट हो गई’ ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। धुन शुरू होते ही समारोह स्थल तालियों और नारों से गूंज उठा।

समारोह में पहुंचे अरवल के राम गोविंद सिंह ने इस भारी बहुमत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का नतीजा बताया। उनके अनुसार, मोदी जी के नेतृत्व और उनकी कार्यशैली ने ही बिहार में यह बड़ा जनादेश दिलाया है। दूसरी ओर नालंदा के आलोक महतो का मानना था कि नीतीश कुमार की साफ छवि और लंबे शासन का भरोसा जीत का बड़ा कारण बना है।

दोनों के बीच चल रही चर्चा को सारण से आई छात्रा रेखा कुमारी ने सहज शब्दों में समाप्त कर दिया। उसने कहा कि,'यह जीत किसी एक की नहीं, बल्कि सामूहिक जीत है। राजग की जीत है और जनता की जीत है। यह गाना भी यही कह रहा है, मोदी और नीतीश की जोड़ी ही इस बार विजेता रही है।' इस बहस के बीच अचानक आसमान में तेज गडग़ड़ाहट सुनाई दी। लोगों का ध्यान मंच से हटकर ऊपर की ओर चला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर समारोह स्थल के ऊपर मंडराता हुआ दिल्ली की ओर रवाना हो रहा था। भीड़ के बीच से एक सुर में आवाज उठी- यह प्रचंड जीत का शंखनाद है।

लोगों ने हाथ लहराकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। कई लोग इस ऐतिहासिक क्षण को अपने मोबाइल में कैद करते भी नजर आये। पूरा समारोह स्थल उत्साह, उम्मीद और जश्न में डूबा रहा। समर्थकों का उत्साह इस बात का संकेत था कि बिहार में नई सरकार से जनता बड़ी अपेक्षायें रखती है। पटना का यह शपथ ग्रहण समारोह राजग की जीत, नेतृत्व की स्वीकार्यता और जनता की सहभागिता का प्रतीक बन गया है। गीत की धुन से लेकर हेलीकॉप्टर की उड़ान तक हर द्दश्य यह संदेश देता रहा कि बिहार में नई सरकार का सफर भारी जनसमर्थन और ऊर्जा के साथ शुरू हो चुका है।

Read More सैन जोस गोलीबारी : ब्लैक फ्राइडे पर वेस्टफील्ड वैली फेयर मॉल में गोलीबारी, दो घायल; जाँच जारी 

 

Read More सिवान लूटकांड : मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, बोलें-''घबराइए नहीं, अगर कानून के साथ खिलवाड़ करेंगे तो...'' 

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत रूस की दोस्ती का नया चैप्टर शुरू: पीएम मोदी बोलें-हमारे रिश्तें हर कसौटी पर खरे उतरेंगे, चर्चा जारी भारत रूस की दोस्ती का नया चैप्टर शुरू: पीएम मोदी बोलें-हमारे रिश्तें हर कसौटी पर खरे उतरेंगे, चर्चा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के गहरे रिश्तों को और मज़बूत करने की आवश्यकता पर...
पक्षियों और जानवरों की विशेष देखभाल शुरू : सर्दी से बचाव की खास तैयारी, पोषक एक्स्ट्रा डाइट
सरिस्का टाइगर रिजर्व : बाघों की संख्या बढ़कर 50, पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों का मन मोह रही शावकों की अठखेलियां
जम्मू कश्मीर एसआईए ने जैश के धमकी वाले पोस्टरों की जांच में दो जगहों पर की छापेमारी , कई अहम दस्तावेज जब्त
2026 के सार्वजनिक अवकाशों की अधिसूचना जारी, जन्माष्टमी भी राज्य अवकाश के रूप में घोषित
लोकसभा में सैलजा ने उठाया दूषिज भू-जल का मुद्दा : सरकार से की स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग, कहा- बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग
टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- मोदी के दौरों से राजस्थान की जनता को कुछ नहीं मिलता