न्यूयॉर्क बना नॉर्थ पोल
माइनस 57 में सर्वाइव कर रहे हैं अमेरिकी
बफैलो का पूरा इलाका 3 से 4 फीट मोटी बर्फ में धंसा हुआ है। राहत एवं बचावकर्मी दिन-रात बर्फ हटाने के काम में लगे हैं। लोगों के घर, सड़कें, दीवारें, खिड़कियां, पेड़-पौधें, कारें सबकुछ बर्फ के कब्रिस्तान में दफन हो चुके हैं।
न्यूयॉर्क। अमेरिका के इतिहास में इतना भयानक बर्फीला तूफान कम ही आया है। 1983, 2014 और इस बार लोग कह रहे हैं कि जिंदगी में ऐसे तूफान एक बार ही आते हैं। न्यूयॉर्क तो पूरी तरह से नॉर्थ पोल बन गया है। कई इलाकों में चार-चार फीट बर्फ जमी है।
बफैलो का पूरा इलाका 3 से 4 फीट मोटी बर्फ में धंसा हुआ है। राहत एवं बचावकर्मी दिन-रात बर्फ हटाने के काम में लगे हैं। लोगों के घर, सड़कें, दीवारें, खिड़कियां, पेड़-पौधें, कारें सबकुछ बर्फ के कब्रिस्तान में दफन हो चुके हैं। सिर्फ बफैलो में ही मरने वालों की संख्या 27 हो चुकी है। न्यूयॉर्क में शोवेल स्मार्ट अलर्ट वॉर्निंग जारी की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भीषण बर्फीले तूफान से जूझ रहे न्यूयॉर्क प्रांत में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। यानी लोगों से कहा है कि भारी और गीली बर्फ को हटाते समय ध्यान रखें, नहीं तो पीठ में चोट आ सकती है। रीढ़ की हड्डी को लेकर दिक्कत हो सकती है। दिल का दौरा भी पड़ सकता है।
Comment List