जेडीए के मंथन सभागार में ई-फाइलिंग व्यवस्था की जांच के लिए समीक्षा बैठक आयोजित 

ई-फाइलिंग की रैंडमली की जाए जांच 

जेडीए के मंथन सभागार में ई-फाइलिंग व्यवस्था की जांच के लिए समीक्षा बैठक आयोजित 

जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव निशांत जैन ने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए जेडीए के काम काज में तेजी लाने के लिए ई -फाइलिंग व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए जोन उपायुक्तों को रैंडमली जांच करने के निर्देश दिए हैं।

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव निशांत जैन ने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए जेडीए के काम काज में तेजी लाने के लिए ई -फाइलिंग व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए जोन उपायुक्तों को रैंडमली जांच करने के निर्देश दिए हैं।

जेडीए के मंथन सभागार में ई-फाइलिंग व्यवस्था की जांच के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सचिव जैन ने अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को समय पर राहत देने के साथ ही कार्य में स्पष्टता लाने के साथ ही कार्य में तेजी लाने के लिए ई-फाइलिंग व्यवस्था की नियमित रूप से से रेंडमली जांच करने के लिए प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाइलों पर डिस्कम कम से कम होना चाहिए और अधिकारी कर्मचारी फाइल पर नियमानुसार कार्रवाई लिखें, जिससे आगे उस पर निर्धारित समय पर निस्तारण किया जा सकेगा और उसकी पेंडेंसी भी नहीं रहेगी। बैठक में विधानसभा प्रश्नों के क्रम में निर्देश दिए कि प्राप्त विधानसभा प्रश्नों के उत्तर त्वरित रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक में सचिव ने राइजिंग राजस्थान के तहत जेडीए द्वारा विभिन्न विकासकर्ताओं से किए गए एमओयू की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि संबंधित जोन उपायुक्त संबंधित प्रकरणों में पूर्व में प्रदत्त आदेशों/ निर्देशों की अनुपालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई के समय अधिकारियों को अपने कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी/ कर्मचारी नियमित रूप से कार्यालय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर रीट परीक्षा : अभ्यर्थियों के उतरवाए हाथ में बंधे धागे और जूते, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से की निगरानी जयपुर रीट परीक्षा : अभ्यर्थियों के उतरवाए हाथ में बंधे धागे और जूते, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से की निगरानी
प्रदेशभर में रीट लेवल–2 परीक्षा में 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हुए।
ग्राम सभा बैठकों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा : नेता प्रतिपक्ष के पूरक प्रश्न पर जवाब देने में अटके पंचायतीराज मंत्री, कहा- मैं देखकर आपको बता दूंगा
खंखा हैड पर पानी मापने पर आता है 350 से 550 क्यूसेक तक अन्तर, गंगनहर पर पानी का माप बालेवाला हैड पर किया जाना निर्धारित
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ ब्रॉडवे की शुरुआत से पहले की थिएटर यात्रा 
स्पीकर ने सरकार को दिए निर्देश : किसी महापुरुष की मूर्ति नहीं हो खंडित, विधानसभा में दीनदयाल ने उठाया मामला; मंत्री ने दिए कई तर्क
सॉफ्टवेयर अपडेट से हुई गड़बड़, पोस मशीन नहीं पहचान रही फिंगर
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हिमस्खलन : 57 मजदूरों के दबने की सूचना, मजदूरों को निकालने के लिए एजेन्सियों ने चलाया अभियान; सम्पर्क कटा