प्रशांत किशोर का लालू के बयान पर पलटवार : सालों की राजनीति करने के बाद याद आया पलायन, कहा- हमारे पास तर्क है कि कैसे रोकेंगे पलायन

सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा

प्रशांत किशोर का लालू के बयान पर पलटवार : सालों की राजनीति करने के बाद याद आया पलायन, कहा- हमारे पास तर्क है कि कैसे रोकेंगे पलायन

जब पूंजी का पलायन रुकेगा तो फिर बुद्धि का पलायन रुकेगा और फिर श्रम का पलायन अपने आप ही रुक जाएगा।

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार बनने के बाद पलायन रोकने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रयाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सालों की राजनीति करने के बाद यादव को याद आ रहा है कि बिहार में पलायन भी रोका जा सकता है। किशोर ने शनिवार को कहा कि यादव ने सिर्फ इतना कहा कि पलायन रोकेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे रोकेंगे। उन्होंने कहा कि जनसुराज ने जो पांच वादे किए हैं, उनका पहले से ही गहन अध्ययन किया गया है। हम कह रहे हैं कि पलायन रोकेंगे तो हमारे पास तर्क है कि कैसे रोकेंगे। पीके ने कहा कि जो पूंजी बैंकों के माध्यम से बिहार से बाहर जा रही है, उसे रोक कर हम पूंजी का पलायन रोकेंगे।

जब पूंजी का पलायन रुकेगा तो फिर बुद्धि का पलायन रुकेगा और फिर श्रम का पलायन अपने आप ही रुक जाएगा। जिस दिन पलायन रुक जाएगा, वह बिहार के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। इसलिए, जनसुराज सिर्फ वही बात करता है जो किया जा सकता है, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें। किशोर ने कहा कि जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है जो कहती हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिसे हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे और हम जो भी वादा करेंगे, पहले उसका गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम उस वादे को कैसे पूरा करेंगे।

 

Tags: prashant

Post Comment

Comment List

Latest News

छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज  छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज 
म्युजिक एवं डांस मस्ती के साथ छात्राओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया
यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बो की अस्थाई बढोतरी, बीकानेर से 17 मार्च को की जाएगी एकथर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी
मोदी ने की मॉरीशस की संसद का नया भवन बनाने की पेशकश, अपराधियों को पकड़ने सहित 8 क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के करारों पर किए हस्ताक्षर
टीबी अलर्ट इंडिया ने 300 मरीजों को लिया गोद, प्रोटीन युक्त सामग्री का किया वितरण 
दीया कुमारी को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सौंपी ट्रॉफी
शांति धारीवाल ने कहा....आपने भाजपा को भ्रष्टाचारियों का आश्रम बना दिया है, देश आज आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है
नीट यूजी का पेपर नहीं हुआ लीक : अनियमतिता की चल रही है जांच, सदन में बोले मंत्री- मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई जारी