अमृतसर में स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में की छुट्टी
ई-मेल से मिली धमकी, पुलिस ने इलाके सील कर शुरू की जांच
पंजाब के अमृतसर में 15 निजी स्कूलों को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। अभिभावकों को बच्चों को लेने के लिए बुलाया गया, जबकि पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड तैनात की।
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को 15 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उपायुक्त के आदेश पर सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस की पुष्टि करते हुए कहा कि स्कूलों की प्रबंधकों को ई-मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अमृतसर पुलिस को सूचित किया।
धमकी मिलने के बाद उपायुक्त के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों को सूचित गया कि वह तुरंत अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जाएं। सभी स्कूल वैन को बुलाकर बच्चों की छुट्टी कर दी गई। वहीं पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर इलाका सील कर दिया। मौके पर बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई है।
इस बीच स्कूल की अचानक सूचना से अभिभावक भी घबराते हुए स्कूल पहुंचे। वहीं अचानक छुट्टी किए जाने से बच्चों में भी हड़कंप मच गया। वे घर पहुंचने की जल्दी में दिखे। पुलिस की टीमें अंदर जाकर क्लासरूम की जांच कर रही हैं। ई-मेल की जांच साइबर सैल को भेज दी गई है। यह धमकी किस संगठन या व्यक्ति ने दी, अभी इसका खुलासा नहीं हआ है। पुलिस ने भी जांच के बाद इस बारे में बयान जारी करने की बात कही है।
अमृतसर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि ऐसे शैतानी काम करने वालों पर पंजाब सरकार की पूरी नजर है। किसी को भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब कर ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जिस ईमेल से धमकी भेजी गई है, पुलिस उस स्रोत की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comment List