IndiGo संकट के बीच स्पाइसजेट ने की 100 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा, यहां देखें पूरा शेड्यूल
इंडिगो संकट के बीच एयरलाइंस ने उठाया बड़ा कदम
इंडिगो संकट के मद्देनज़र स्पाइसजेट ने विंटर शेड्यूल में रोजाना 100 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की घोषणा की। डीजीसीए द्वारा इंडिगो की उड़ानों में 10% कटौती के बाद स्पाइसजेट ने बढ़ती मांग को देखते हुए बेड़े में विमान बढ़ाए हैं और नई उड़ानों को शुरू करने की तैयारी की है।
नई दिल्ली। इंडिगो संकट के बीच किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने विंटर शेड्यूल के दौरान रोजाना 100 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। स्पाइसजेट ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, महत्वपूर्ण मार्गों पर बढ़ती मांग के मद्देनजर उसकी योजना रोजाना 100 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की है। नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद ये उड़ानें शुरू की जा सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि, इंडिगो संकट के बीच नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो को विंटर शेड्यूल की उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद उसे रोजाना 210 से अधिक उड़ानें कम करनी होंगी। उनकी जगह दूसरी एयरलाइंस को मौका दिया जायेगा।
स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पिछले दो महीने में उसके बेड़े में विमानों की संख्या में 17 की वृद्धि हुई है। इसके कारण उसके पास इस अवसर का लाभ उठाने की क्षमता है। साथ ही, विंटर शेड्यूल के दौरान कई और विमानों को बेड़े में शामिल करने की उसकी योजाना है।

Comment List