तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : फैक्ट्री में ज्वलनशील रसायन मिलाते समय लगी आग, 3 लोगों की मौत
सत्तूर से पहुंचे दमकल दस्तों ने आग पर काबू पाया
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सिवकासी के पास एम.पुदुपट्टी गांव में शनिवार को एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हो गया
विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सिवकासी के पास एम.पुदुपट्टी गांव में शनिवार को एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हो गया, जिसमें तीन श्रमिकों की जलकर मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, स्टैंडर्ड फायरवक्र्स फैक्ट्री में ज्वलनशील रसायन मिलाते समय आग लगी, जिससे लगातार हुए धमाकों में पांच गोदाम जलकर राख हो गए। इनमें तैयार पटाखे और रसायन रखे थे। सिवकासी और सत्तूर से पहुंचे दमकल दस्तों ने आग पर काबू पाया।
पुलिस को संदेह है कि आग रसायनों को संभालते समय हुई घर्षण से लगी है, हालांकि सटीक कारण जानने के लिए जांच जारी है। विरुधुनगर एसपी डी. कन्नन और वरिष्ठ राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। घायल मजदूरों को सिवकासी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है।

Comment List