आतंकी साजिश मामला : एनआईए ने कश्मीर में कई स्थानों पर मारे छापे, श्रमिकों की हत्या से संबंधित मामले में की कार्रवाई
कश्मीर के श्रीनगर, सोपोर और बडगाम जिलों में छापे मारे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी साजिश मामले की जांच के तहत सुबह जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे।
जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी साजिश मामले की जांच के तहत सुबह जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों के अनुसार एनआईए ने कश्मीर के श्रीनगर, सोपोर और बडगाम जिलों में छापे मारे। यह कार्रवाई उन 2 गैर-स्थानीय श्रमिकों की हत्या से संबंधित मामले में की जा रही है, जिनकी 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में पहले श्रीनगर के शहीदगंज थाना में मामला दर्ज किया गया था। बाद में जांच एनआईए ने अपने हाथ में ली। अधिकारियों के अनुसार छापेमारी जारी है।
एनआईए ने दोनों गैर स्थानीय श्रमिकों की हत्या के मुख्य आरोपी आदिल मंजूर लंगू की संपत्ति भी जब्त कर ली थी, जो जल्दागार श्रीनगर का निवासी है।
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 13:05:52
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...

Comment List