पुलिस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी : आरोपी गोवा से गिरफ्तार, जांच में पता चला नशे में था आरोपी

एक मोबाइल से एक फर्जी कॉल आई

पुलिस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी : आरोपी गोवा से गिरफ्तार, जांच में पता चला नशे में था आरोपी

लिस के मुताबिक कॉल करने वाले का नंबर गोवा का पाया गया। रेलवे पुलिस की एक टीम को गोवा भेजा गया और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्होंने गोवा में मजदूर के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई। बांद्रा रेलवे पुलिस की एक टीम ने मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गोवा से एक मजदूर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर एक मोबाइल से एक फर्जी कॉल आई, जिसमें धमकी दी गई कि चेंबूर स्टेशन को उड़ा दिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले का नंबर गोवा का पाया गया। रेलवे पुलिस की एक टीम को गोवा भेजा गया और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्होंने गोवा में मजदूर के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जब आरोपी ने फोन किया, तो वह शराब के नशे में था। वह कोल्हापुर के रहने वाले हैं और पिछले चार साल से अपने परिवार के साथ गोवा में रह रहा हैं। कॉल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने चेंबूर स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा
41 साल पुराने मुकदमे में गुजरात के डीजीपी रहे अधिकारी को सजा होना इसी का उदाहरण है।
ईआरसीपी योजना पर मांगा जवाब, राजस्थान के 13 जिलों को मिलेगा पेयजल : तिवाड़ी 
मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन : मेट्रो के किराए बढ़ाने को लेकर कांग्रेस कार्यकरताओं ने उठाई आवाज, भाजपा ने कहा- किराया वृद्धि का निर्णय आवश्यक था 
राइजिंग राजस्थान के बड़े एमओयू की सीएम ने की समीक्षा, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के निर्देश
बीमार पशुओं की हेल्प करने में हांफ रही मोबाइल वैन
87 वर्ष के सत्येंद्र दास का निधन, राम मंदिर के थे मुख्य पुजारी 
पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, अपना जवाब दे दिया है; किरोड़ी बोले - अब पार्टी को करना है फैसला