धमकी से सैन्य कार्रवाई रुकवाने का ट्रम्प का बयान देश के सम्मान पर चोट : मोदी इसका नहीं कर रहे है खंडन, सुप्रिया ने कहा- खामोश है प्रधानमंत्री

मोदी हर चीज पर बात करने को तैयार हैं

धमकी से सैन्य कार्रवाई रुकवाने का ट्रम्प का बयान देश के सम्मान पर चोट : मोदी इसका नहीं कर रहे है खंडन, सुप्रिया ने कहा- खामोश है प्रधानमंत्री

ट्रम्प के इन 11 वक्तव्यों के खिलाफ कुछ नहीं कह रहे हैं। ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की फोन पर हुई बात के बाद से रूस भी मान रहा है कि अमेरिका ने मध्यस्थता करके सैन्य कार्रवाई को रुकवाया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प धमकी देकर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रुकवाने की बात कर के लगातार देश के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर खामोश हैं और उनके किसी दावे का खंडन नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रम्प लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने भारत को धमकी देकर सैन्य कार्रवाई करने से रोका है। उनका यह दावा हमारी संप्रभुता पर खतरा है और ऐसा कह कर वह देश के सम्मान को ठेस पहुंच रहे हैं। वह 11 बार वीडियो संदेश देकर और दो ट्वीट कर के दावा कर चुके हैं कि उन्होंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रुकवाया है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि मोदी हमेशा की तरह खामोश हैं। मोदी हर चीज पर बात करने को तैयार हैं, लेकिन ट्रम्प के इन 11 वक्तव्यों के खिलाफ कुछ नहीं कह रहे हैं। ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की फोन पर हुई बात के बाद से रूस भी मान रहा है कि अमेरिका ने मध्यस्थता करके सैन्य कार्रवाई को रुकवाया है।

देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले और संप्रभुता पर सवाल खड़े करने वाले बयान मोदी सरकार की विफल विदेश नीति का परिणाम है। ट्रम्प सैन्य कार्रवाई रोकने का श्रेय ले रहे हैं, हमारे सदाबहार मित्र हमसे किनारा कर रहे हैं, बड़े देश हमारे दुश्मन के खेमे में नजर आ रहे हैं और हम दुनिया में अलग-थलग पड़ गए हैं। जिस पाकिस्तान को हमने पूरी तरह से दरकिनार कर दिया था वह आज हीरो बना घूम रहा है। उसे वैश्विक संस्थाओं में प्रतिनिधित्व का मौका मिल रहा है और वैश्विक संस्थान उसे आर्थिक सहायता दे रहे हैं। मोदी ने पिछले 45 दिनों में कश्मीर की तरफ झांका भी नहीं, लेकिन आज वे फीता काटने के लिए कश्मीर पहुंचे हैं। यह सवाल लाजमी है कि 11 साल से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने के बाद और 90 से ज्यादा देशों का दौरा करने के बाद भी मोदी की विफल विदेश नीति के कारण देश को कुछ हासिल नहीं हुआ है।  अगर देश की विदेश नीति सही होती, तो दुनिया के तमाम देश भारत के साथ मुस्तैदी से खड़े रहते।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारत की कूटनीतिक विफलता के कारण ही वर्ष 2014 के पहले जिस पाकिस्तान को हमने अलग-थलग करके आतंकी मुल्क की तरह ट्रीट करना शुरु कर दिया था और पूरी दुनिया भी पाकिस्तान को उसी नजर से देखती थी, लेकिन ट्रम्प के आगे मोदी के सरेंडर ने पाकिस्तान को हीरो बना दिया है और हम आईएमएफ से उसका तीन अरब डॉलर का राहत पैकेज नहीं रुकवा सके। एक जून को मोदी एडीबी के प्रमुख से मिले और तीन जून को एडीबी ने 8000 लाख डॉलर पाकिस्तान के लिए स्वीकृत कर दिये। विश्व बैंक 400 अरब डॉलर पाकिस्तान में निवेश करने वाला है। आतंकी मुल्क पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र उस समिति का उपाध्यक्ष बनाता है जो समिति आतंकवाद के विरोध में है। 

पाकिस्तान का बिलावल भुट्टो संयुक्त राष्ट्र में 45 मिनट तक भारत के खिलाफ जहर उगलता है। सवाल है कि 27 तारीख को जब हमारे सांसदों का डेलीगेशन कुवैत पहुंच कर अपना पक्ष रखता है, तो कुवैत पाकिस्तान पर लगे। 9 साल के वीजा प्रतिबंध को हटा देता है। उन्होंने कहा कि जो तुर्की पाकिस्तान को हमारे खिलाफ हथियार दे रहा था, अमेरिका उसी तुर्की के साथ 30 करोड डॉलर की डील करता है। भारत के बारे में रूस कोई ठोस बयान नहीं दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान के साथ 2.5 अरब डॉलर की डील कर रहा है।  चीन तो पाकिस्तान का हमप्याला, हमनिवाला बना हुआ है।

Read More ब्रिक्स का नया अर्थ : सहयोग और स्थिरता के लिए लचीलापन, मोदी ने कहा- सभी विषयों पर घनिष्ठ सहयोग जारी रखेंगे 

Tags: trump

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा की सरकार बनने पर मध्यम वर्ग परेशान : 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन से डर में लोग, आतिशी ने कहा- गाड़ियों के मामले में कानून लाएं सरकार  भाजपा की सरकार बनने पर मध्यम वर्ग परेशान : 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन से डर में लोग, आतिशी ने कहा- गाड़ियों के मामले में कानून लाएं सरकार 
अब 10 साल पुरानी गाड़ियां पर प्रतिबंध लगाने से मध्यम वर्ग डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग वर्षों तक...
अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में हुआ अंतिम संस्कार 
हज 2026 के आवेदन शुरू : शॉर्ट टाईम हज का विकल्प भी उपलब्ध, 20 दिन होगी अवधि 
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में 13 प्रतिशत गिरावट, रैंकिंग में फिसला
बिहार में कानून व्यवस्था खत्म : राज्य में शासन नाम की कोई चीज नहीं, खड़गे ने कहा- खुलेआम हत्याएं और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले 
रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन, यात्रियों को होगी सुविधा
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में जनरेटिव एआई पर एफडीपी, विशेषज्ञों के हुए सत्र