मणिपुर में फिर हिंसा इंफाल में लगा कर्फ्यू
सेना ने संभाला मोर्चा
इससे पहले 3 मई को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में हिंसा हुई थी। 4 मई को यहां हालात बेकाबू हो गए थे। राज्य सरकार ने उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश दिया था। सेना को भी बुलाया गया था।
इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में सोमवार को फिर से हिंसा भड़क उठी। उपद्रवियों ने खाली पड़े कई घरों को आग लगा दी। हालत को देखते हुए यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवा को 26 मई तक बंद कर दिया गया है। इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में एक स्थानीय बाजार में जगह को लेकर मैतई और कुकी समुदाय के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद उपद्रवियों ने कुछ खाली घरों को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा बलों ने दो लोगों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। मणिपुर में मैतई आरक्षण विवाद को लेकर कई दिनों से हिंसा और तनाव का माहौल है। कुछ दिनों तक शांति के बाद सोमवार को फिर से हिंसा भड़की है।
3 मई को पहली बार भड़की थी हिंसा
इससे पहले 3 मई को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में हिंसा हुई थी। 4 मई को यहां हालात बेकाबू हो गए थे। राज्य सरकार ने उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश दिया था। सेना को भी बुलाया गया था।
Comment List