मणिपुर में फिर हिंसा, पुलिस ने 40 आतंकियों को मार गिराया
एम-16, एके47 जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे आतंकी
सीएम ने दावा किया कि ये आम लोगों पर हमला कर रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की अब तक की कार्रवाई में 40 आतंकी मारे गए।
इंफाल। मणिपुर में पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के जॉइंट आॅपरेशन में रविवार तक हिंसा के आरोपी 40 आतंकी मारे गए। न्मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हवाले से बताया कि कई हथियारबंद आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। ये विद्रोही आम नागरिकों के खिलाफ एम-16 और एके-47 असॉल्ट राइफलों और स्राइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने रविवार तड़के दो बजे इंफाल घाटी और इसके आसपास के 5 इलाकों सेकमाई, सुगनू, कुम्बी, फायेंग और सेरौ में हमला किया।
सीएम ने दावा किया कि ये आम लोगों पर हमला कर रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की अब तक की कार्रवाई में 40 आतंकी मारे गए। कई और इलाकों में गोलीबारी और सड़कों पर लावारिस लाशें पड़े होने की खबरें आ रही हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने यहां सेना और अर्धसैनिक बलों को लगाया है। 31 मई तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। कई जिलों में तो कर्फ्यू अभी भी जारी है।
मणिपुर में 3 मई से कूकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच आरक्षण को लेकर जातीय हिंसा चल रही है। हिंसक घटनाओं में अब तक 75 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा सैकड़ों घरों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। 40 हजार से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं।
अमित शाह आज मणिपुर जाएंगे
गृह मंत्री अमित शाह सोमवार से 3 दिन के दौरे पर मणिपुर जाएंगे। वे कूकी और मैतेई समुदाय के संगठनों से मिलेंगे। मणिपुर पुलिस ने शनिवार को राज्य में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स के तीन जवानों को गिरफ्तार किया था। जवानों पर इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में एक मीट की दुकान में आग लगाने का प्रयास करने का आरोप है।
Comment List