नेपाल में जंगल में लगी भीषण आग : कचरा इकट्ठा करते समय आग में फंसी महिलाएं, 4 लोगों की जलकर मौत
जला हुआ शव बरामद किया
जिला पुलिस के प्रवक्ता बीनालाल साह तेली ने शुक्रवार को शिन्हुआ को बताया, एक बच्चे सहित अन्य तीन का इलाज चल रहा है।
काठमांडु। नेपाल के जंगल में पिछले 2 दिनों के भीतर लगी आग में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में पंचथर जिले की दो महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वे तीन अन्य महिलाओं के साथ चारा इकट्ठा करते समय जंगल की आग में फंस गईं थीं।
जिला पुलिस के प्रवक्ता बीनालाल साह तेली ने शुक्रवार को शिन्हुआ को बताया, एक बच्चे सहित अन्य तीन का इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मध्य नेपाल के पाल्पा जिले में जंगल में लगी आग को बुझाते समय गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति की गुरुवार शाम को मौत हो गई। मध्य नेपाल के मकवानपुर जिले का एक और व्यक्ति आग बुझाने की कोशिश करते समय चट्टान से गिर गया। जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसका जला हुआ शव बरामद किया गया।
Comment List