मुम्बइया मसाला फिल्मों की खिचड़ी है सूर्यवंशी
फिल्म- सूर्यवंशी, कलाकार-अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, कैटरिना कैफ, निर्देशक- रोहित शेट्टी
दीपावली पर रिलीज हुई सूर्यवंशी फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। सूर्यवंशी को मुम्बइया मसाला फिल्मों की खिचड़ी कहा जा सकता है, जिसमें निर्देशक रोहित शेट्टी ने हर तरह के मसालों के छोंक से इस फिल्म को क्रिस्पी बनाने की कोशिश की है। फिल्म में देशभक्ति, फैमेली, ड्यूटी और फ्रेंडशिप जैसे हर एंगल को इमोशंस, एक्शन और कॉमेडी के जरिए इस्तेमाल किया गया है। फिल्म की थीम 1993 में मुम्बई में हुए ब्लास्ट पर आधारित है। उस वक्त एक हजार किलो आरडीएक्स मुंबई लाया गया था, जिसमें से 400 किलो का ही इस्तेमाल हुआ। 600 किलो अभी भी मुंबई में ही है और इसको लेकर पुलिस चिंतित है। फिल्म में अक्षय कुमार वीर सूर्यवंशी नामक पुलिस अधिकारी के किरदार में है। अक्षय ने इस फिल्म में एक्शन हीरो के तौर पर लंबे समय बाद वापसी की है। वे अपने एक्शन दृश्यों में दर्शकों की तालियां बटोरते है। कई दृश्यों में वे कॉमेडी की टाइमिंग से भी दर्शकों के चेहरे पर हंसी की फुलझड़ियां छुड़ाते है। फिल्म में कैटरिना कैफ प्रभाव छोड़ने में असफल रहती है। कई दृश्यों में अक्षय और कैटरिना दोनों पर ही उम्र भी हावी दिखने लगती है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी है, लेकिन दोनों की एंट्री फिल्म में बहुत देरी से होती है। हालांकि दोनों स्पेशल रोल में हैं, लेकिन दोनों के प्रशंसक उन्हें फिल्म के आखिर में देखकर निराश होते है। अगर अजय देगवन और रणवीर सिंह का किरदार फिल्म में थोड़ा और होता तो निर्देशक कोअधिक फायदा मिल सकता था। फिल्म की कहानी बेहद सपाट है। दर्शक आगे के दृश्यों का अनुमान लगा लेते हैं, जो फिल्म के खिलाफ जाती है। फिल्म की स्क्रिप्ट युनूस सेजवाल ने लिखी है, जो बेहद कमजोर है। फिल्म की ढुÞलमुल कहानी और अनेक जगह मराठी संवाद फिल्म की गति को तोड़ देते है। इन तमाम बातों के बावजूद फिल्म को दीवाली जैसे फेस्टिव हॉलिडे वीक का फायदा जरूर मिलेगा। वहीं दूसरी कोई बड़ी हिन्दी फिल्म भी सामने नहीं है। हालांकि फिल्म के दिसंबर में ओटीटी पर आने की खबरों से इस फिल्म के बिजनेस पर असर भी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
(फिल्म समीक्षक-अभय जोशी)
Comment List