अलका याग्निक को हुई दुर्लभ बीमारी, सुनाई देना हुआ बंद
रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस की है समस्या
देश की प्रसिद्ध सिंगर अलका याग्निक एक दुलर्भ बीमारी से पीड़ित हो गई है। अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है। इस संबंध में उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी।
मुंबई। देश की प्रसिद्ध सिंगर अलका याग्निक एक दुलर्भ बीमारी से पीड़ित हो गई है। अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है। इस संबंध में उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी।
अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ सप्ताह पहले, जब मैं फ्लाइट से उतर रही थी, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं। घटना के बाद के कई हफ्तों बाद में मैं हिम्मत जुटा पाई। मैं अब अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के सामने आपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं। जो मुझसे पूछ रहे थे कि मैं काफी दिनों से क्यों गायब हूं? मेरे डॉक्टरों ने रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस की वजह डाइग्नोज की और बताया कि इसकी वजह एक वायरल अटैक है. इस अचानक आए सेटबैक के बारे में मुझे पहले से कोई भनक ही नहीं थी। मैं इस समस्या से लड़ने की कोशिश कर रही हूं, प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।

Comment List