57 वर्ष के हुए बॉबी देओल : फिल्म ‘बरसात’ से की करियर की शुरुआत, जानें अभिनेता की आने वाली फिल्मों के बारे में
वर्ष 1977 में फिल्म ‘धरम वीर’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने 57वां जन्मदिन मनाया। धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी ने ‘बरसात’ के जरिए पहचान बनाई। ‘गुप्त’ और ‘सोल्जर’ जैसी हिट फिल्मों के बाद ‘आश्रम’ वेब सीरीज से शानदार वापसी की। ‘एनिमल’ समेत कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया।
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल 57 वर्ष के हो गए। 27 जनवरी 1969 को पंजाबी जाट परिवार में जन्में बॉबी देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे पुत्र हैं। उनकी मां प्रकाश कौर है। बॉबी देओल ने वर्ष 1977 में फिल्म ‘धरम वीर’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया। बतौर मुख्य अभिनेता बॉबी देओल ने वर्ष 1995 में अपने पिता धर्मेन्द्र निर्मित फिल्म ‘बरसात’ में काम किया। इसी फिल्म से टि्ंवकल खन्ना ने भी अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के लिए बॉबी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद वह व्यावसायिक रूप से सफल एक्शन थ्रिलर फिल्मों ‘गुप्त’ (1997), ‘सोल्जर’ (1998), ‘बादल’ (2000), ‘बिच्छू’ (2000), ‘अजनबी’ (2001) और ‘हमराज’ (2002) में दिखाई दिए। इसके बाद उनके करियर में मंदी आई, जिसके दौरान उनकी व्यावसायिक रूप से सफल परियोजनाएं ‘अपने’ (2007), ‘यमला पगला दीवाना’ (2011), ‘रेस 3’ (2018) और ‘हाउसफुल 4’ (2019) थीं।
वर्ष 2020 में रिलीज वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने बॉबी देओल के करियर में चार चांद लगा दिए। बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग ने इस वेब सीरीज में जान फूंक दी और लोगों के बीच यह सीरीज बहुत मशहूर हुई। इसमें उन्होंने एक आध्यात्मिक बाबा का किरदार निभाया है। पहली सीरीज की सफलता के बाद इसके तीन सीजन भी रिलीज किए गए। वर्ष 2023 में प्रदर्शित फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे। बॉबी देओल ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया। इसके बाद बॉबी देओल ने ‘कंगुआ’, ‘डाकू महाराज’ और ‘हाउसफुल 5’ में काम किया। बॉबी देओल की आने वाली फिल्मों में ‘अल्फा’ और ‘जन नायकन’ शामिल है।

Comment List