शूजित दा को याद कर केबीसी के मंच पर भावुक हुए अभिषेक बच्चन, बोले- मुझ पर छोड़ी एक अमिट छाप

इस शुक्रवार सोनी इंटरटेनमेन्ट टेलीविजन पर अभिषेक बच्चन, शूजित सरकार और प्रसिद्ध लेखक अर्जुन सेन फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को प्रमोट करने पहुचेंगे

 शूजित दा को याद कर केबीसी के मंच पर भावुक हुए अभिषेक बच्चन, बोले-  मुझ पर छोड़ी एक अमिट छाप

   कौन बनेगा करोड़पति 16 का यह स्पेशल एपिसोड इस शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

मुंबई। 21 नवंबर बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 के मंच पर भावुक हो गये। सोनी इंटरटेनमेन्ट टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले 'कौन बनेगा करोड़पति 16 में अभिषेक बच्चन, शूजित सरकार और प्रसिद्ध लेखक अर्जुन सेन फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को प्रमोट करने पहुचेंगे। अभिषेक ने बताया कि कैसे शूजित सरकार ने पहली बार फिल्म 'आई वांट टू टॉक' की कहानी सुनाई थी। अभिषेक ने याद करते हुए कहा, शूजित दा ने मुझे पूरी कहानी नहीं बताई थी। उन्होंने केवल अर्जुन दा के जीवन और उनके सफर के बारे में बात की और इसने ही मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ दी थी।

अर्जुन सेन ने एक बेहद व्यक्तिगत याद साझा की, कि जब उन्हें बताया गया कि उनके पास जीने के लिए केवल 100 दिन बचे हैं तो उन्होंने क्या किया। उन्होंने बताया कि कैसे तीन दिनों तक वह अंधेरे में रहे और उनके पास रोशनी का एकमात्र जरिया केवल रेफ्रिजरेटर था। उन्हें असली प्रेरणा तब मिली जब उनकी तीन साल की बेटी राका उनके कमरे में आई, उस जगह को साफ किया और उन्हें बाहर ले गई। फिर उसने उनसे तीन सवाल पूछे, ''मरना क्या है? क्या आप मर रहे हैं? क्या आप मेरी शादी में नाचेंगे?

जिस पर उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह मरेंगे नहीं और उनकी शादी में नाचेंगे। उसकी आंखों को चमकते हुए देखकर, उसके जीवन में मौजूद रहना उनकी जिंदगी का मिशन बन गया। इस घटना ने साफतौर पर अभिषेक बच्चन को प्रभावित किया और उन्होंने एक पिता और उसकी बेटियों के बीच के गहरे रिश्ते पर चर्चा की। उन्होंने अमिताभ से कहा, ''यह बात वाकई मेरे दिल को छू गई। श्वेता दी आपकी बेटी हैं, तो आप इस भावना को समझते हैं। आराध्या मेरी बेटी है, और शूजित दा की दो बेटियां हैं। हम सभी 'बेटियों के पिताश' हैं, और हम वाकई उस भावना को समझते हैं।जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह अर्जुन का अपनी बेटी से किया गया वादा था। सब कुछ झेलने के बावजूद, उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि वह उसकी जिंदगी में मौजूद रहने, उसकी शादी में नाचने के लिए मौत से भी लड़ जाएंगे। एक पिता के रूप में ऐसी अटूट प्रतिबद्धता शब्दों से परे है। कौन बनेगा करोड़पति 16 का यह स्पेशल एपिसोड इस शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान