फिल्म जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज, फिल्म 10 अप्रैल को होगी रिलीज
इसे प्रसिद्ध संगीतकार थमन एस ने रचित किया
बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज हो गया है
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज हो गया है। गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। इस फिल्म का गाना ओ राम श्री राम रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सनी देओल नजर आ रहे हैं। ओ राम श्री राम गाना रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इसे प्रसिद्ध संगीतकार थमन एस ने रचित किया है।
फिल्म जाट के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने शानदार ढंग से तैयार किया है। थमन एस का जोशीला संगीत और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म के अनुभव को और बेहतर बनाती है। नवीन नूली ने संपादन और अविनाश कोल्ला ने प्रोडक्शन डिजाइन किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
Comment List