ग्रेप के उल्लंघन पर विभागों की कार्रवाई : वसूला 4 लाख का जुर्माना, बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र वाले वाहनों के काटे चालान
अवैध कचरा निस्तारण रोकने के लिए 6 निरीक्षण किए गए
अलवर के भिवाड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण और ग्रेप निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों ने संयुक्त कार्रवाई कर 4.63 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। कुल 352 निरीक्षणों में 86 उल्लंघन पाए गए और 82 चालान जारी हुए। कचरा जलाने, अवैध निस्तारण, औद्योगिक इकाइयों और बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।
अलवर। भिवाड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रेप) की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद सहित कई विभागों ने संयुक्त रूप से व्यापक कार्रवाई करते हुए चार लाख 63 हजार रुपये का जुर्माना किया। जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा कुल 352 निरीक्षण किए गए, जिनमें 86 उल्लंघन पाए गए। कार्रवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद और रीको द्वारा कुल 82 चालान जारी किए गए और चार लाख 48 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
उन्होंने बताया कि अवैध कचरा निस्तारण रोकने के लिए 6 निरीक्षण किए गए और तीन चालान जारी करके दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त कचरा जलाने की गतिविधियों पर नकेल कसते हुए आठ निरीक्षण किए गए। इस दौरान पांच चालान जारी किए गए और 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) द्वारा 76 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जिनमें दो उल्लंघन पाए गए। एक इकाई को सील किया गया जबकि एक मामले को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा गया। मानकों का पालन न करने वाले एक डीजी सेट को सील किया गया। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र वाले 11 वाहनों के चालान काटे गए।

Comment List